Indian Railways: कई बार जो जगह हमारे आसपास होती हैं उनके बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं होती है। जिन जगहों से हम अनजान होते हैं उन्हीं जगहो का भूगोल में बहुत ही अनोखा इतिहास होता है। पहले के दौर में यदि हम किसी जगह नहीं पाते थे, तो हम जीवन भर उस जगह से अनजान रह जाते थे।
लेकिन आज के समय में हम सभी जगहों के बारे में उससे संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जो जगह हमसे कोषों मिल दूर होगी उन जगहों के बारे में भी हम इंटरनेट पर अच्छे से जांच पड़ताल कर सकते हैं।
दो राज्यों के बीच है ये रेलवे स्टेशन
हम आपको एक ऐसे अनोखे रेलवे स्टेशन से अवगत कराने वाले हैं जो कि दो राज्यों के सीमा बॉर्डर पर है। जब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म , कोरा पर एक यूज़र ने इसकी पूरी जानकारी ली, तो कई लोगों ने इससे संबंधित काफी सारी जानकारी दी। आई आपको इन्हीं जानकारी के मुताबिक बताते हैं कि ऐसा क्या खास है इस रेलवे स्टेशन पर।
हम जिस रेलवे स्टेशन की चर्चा कर रहे हैं उसे रेलवे स्टेशन का नाम नवापुर रेलवे स्टेशन है।जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है तो आधा हिस्सा गुजरात में है। इन दोनों राज्यों में की बोडर लाइन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं ।जिसको हाईलाइट करने के लिए बेंच पर लाइन भी बनाई गई है।
जिस पर पेंट से दोनों राज्यों की लाइंस दिखाया गया है।इस बेंच पर जहां एक तरफ गुजरात लिखा गया है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र लिखा गया है। आपको बता दें कि ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल की सीमा पर पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन का गुजरात वाला जो हिस्सा है वो तापी ज़िले में पड़ता है तो वहीं उसका दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र के नंदुबार जिले में पड़ता है।
सिर्फ नवापुर में ही एसा रेलवे स्टेशन नहीं है बल्कि ठीक ऐसा ही एक और रेलवे स्टेशन भवानी मंडी भी है। जो की दो राज्यों के बीच में ही पड़ता है। ये भवानी मंडी मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच में पड़ता है। जिसका बाथरूम का हिस्सा अलग राज्य में पड़ता है व टिकट काउंटर का हिस्सा अलग राज्य में पड़ता है। यहां पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए पुल का इस्तेमाल किया जाता है।