IND vs WI: वेस्टइंडीज के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली है। इसी वजह से टीम इंडिया मौजूदा टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला दो विकेट से हार गई। अगर उस मैच में पूरन का बल्ला नहीं चलता तो फिर मेजबान टीम के लिए जीतना बहुत ज्यादा कठिन हो जाता।
इन दिनों निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस वजह से हर जगह उन्हें ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते देखा जा रहा है। हाल ही में समाप्त हुए मेजर लीग क्रिकेट में भी उनका बल्ला जमकर चला था। उससे पहले भारत में हुए आईपीएल के दौरान भी पूरन ने कई तूफानी पारियां खेली थी।
भारत को हराने के बाद निकोलस पूरन ने भरी हुंकार
वेस्टइंडीज के 27 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की तूफानी पारी खेली है। उस विस्फोटक इनिंग के दौरान पूरन ने कुल 40 गेंदों का सामना किया। पूरन उस अर्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौका और चार गगनचुंबी छक्का भी लगाया।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की उसी पारी की वजह से वेस्टइंडीज वह मैच जीत पाई। उस मुकाबले के बाद पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। उस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं बहुत संतुष्ट हूं कि मैंने ऐसा प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसा जिसकी मैं पिछले कई सालों से तलाश कर रहा था, इसलिए वहां रहें और खेल खत्म करें। मैं हमेशा सुसंगत रहना चाहता हूं। मैं इन दिनों बहुत मेहनत कर रहा हूं, क्योंकि मैंने पहले कई गलतियां की है और अपनी टीम के लिए बहुत सारे मैच भी हारे हैं। मैं फैन्स का अधिक से अधिक मनोरंजन करना चाहता हूं।”
दूसरे टी20 मुकाबले का विवरण
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे हैं इस टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को गयाना में खेला गया, जिसमे टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसके बाद भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान भारत की तरफ से तिलक वर्मा सबसे अधिक 51 रन बनाए हैं। इसके अला ईशान किशन 27 और हार्दिक पांड्या 24 रनों की पारी खेली।
फिर 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 18.5 ओवर में दो विकेट शेष रहते हुए मैच जीत लिया। उस दौरान मेजबान टीम की तरफ से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) सबसे अधिक 67 रनों की अच्छी पारी खेली है। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर 22 और कप्तान रोवमन पॉवेल के बल्ले से 21 रन देखने को मिले हैं। वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे अधिक तीन और युजवेंद्र चहल को दो विकेट हाथ लगी है। इसके अलावा अर्शदीप और मुकेश कुमार भी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।