IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर ली है। मेजबान वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने मुकेश कुमार की गेंद पर विजयी शॉट खेला। अखिल ने चौका लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का स्टाइल कॉपी किया। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अकील हुसैन ने केएल राहुल की तरह अपने कानों पर हाथ रखकर ‘शट द नॉइज’ का जश्न मनाया। अकील हुसैन के इस जश्न को देखकर हर कोई हैरान रह गया. अकील ने ये स्टाइल सिर्फ बैटिंग में ही नहीं बल्कि बॉलिंग में भी किया. उन्होंने भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन का विकेट लेकर ‘शट द नॉइज़’ स्टाइल में जश्न मनाया।
मैच में अकील का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने संजू के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी अपना शिकार बनाया। इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अखिल ने 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय बल्लेबाज रहे असफल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 51 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा सभी बल्लेबाज असफल दिखे. कुल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. तिलक वर्मा के अलावा इशान किशन ने 27 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए।
वहीं टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सिर्फ 1 रन ही बना सके। इसके अलावा स्टार ओपनर शुभमन गिल 7 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी 7 रन ही बना सके।