Income Tax Notice: भारतीय नागरिकों पर इनकम टैक्स विभाग पैनी नज़र बनाए रखता है अगर कोई नागरिक टैक्स के दायरे में आते हुए भी टैक्स जमा नहीं करता है तो उसे विभाग नोटिस जारी करता है। भारत में सैंकड़ों की तदात में ऐसे करोड़ों मामले मिल जाएंगे जिसमे आए दिन इनकम टैक्स की रेड पड़ती है।
लेकिन क्या आपने ऐसा मामला सुना है कि एक बीड़ी बनाने वाली मज़दूर की बेटी को इनकम टैक्स ने 5.6 करोड़ का नोटिस जारी किया है। जी हां तमिलनाडु के तिरुपत्तर जिले मे एक ऐसा ही वाक्या पेश आया, जब मज़दूर की बेटी को इनकम टैक्स ने 5.6 करोड़ की नोटिस जारी की।
तमिलनाडु के तिरुपत्तर जिले के वनियम्बाड़ी के पास मौजूद चिक्कनकुप्पम गांव में बीड़ी मज़दूर की बेटी कविता को आकर विभाग ने 5.6 करोड़ का नोटिस भेजा।
कविता के पिता राजा बिड़ी मज़दूर है। कविता ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग ने उन्हें पहले भी एक नोटिस भेजा था, लेकिन नोटिस उनकी समझ से परे था। कविता ने नोटिस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब विभाग ने दूसरी बार नोटिस जारी कया तब कविता ने मामले को गंभीरता से लिया।
13 जनवरी को मिला था दूसरा नोटिस
दूसरा नोटिस मिलने के बाद कविता ने वानियमबाडी कर विभाग में संपर्क किया तो वहां से उन्हें चेन्नई जाने का आदेश मिला। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कविता से ये सवाल किया गया कि उन्होंने पहली बार नोटिस मिलने पर पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया?
तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एसपी ऑफिस जाने के लिए उनके पास पैसा नहीं था। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि अगर हमे तिरुपत्तूर जाने के लिए एसपी ऑफिस जाना पड़ता है चो हमें उधार लेने की जरूरत पड़ती है।