त्यौहार के सीजन में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा चहल-पहल दिखती है। फिर साल खत्म होते होते ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट बढ़ा देती हैं जिससे ग्राहक तो आकर्षित होते ही हैं साथ ही बिक्री का ग्राफ बढ़ने से मार्केट में इनकी पोजीशन भी बेहतर होती है।
इसी क्रम में हुंडई इंडिया ने इयर एंड डिस्काउंट देते हुए अपने ब्रैंड की कई बेहतरीन कारों पर डेढ़ से तीन लाख तक की छूट देने का ऐलान किया है। इस छूट का फायदा ग्राहक 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस निर्णय को इस वर्ष के स्टॉक क्लियरेंस के रूप में देखा जा रहा है।
आज के आलेख में हम आपको हुंडई की उन कारों के डिस्काउंट और एक्चेंज ऑफर के विषय में क्रमवार जानकारी देंगे जिनके मौजूदा स्टॉक पर 31, दिसंबर तक कंपनी छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में कैश, एक्सचेंज, कॉर्पोरेट ऑफर जैसी स्कीम्स शामिल हैं।
1. हुंडई ग्रैंड i10 निओस C N G
इस कार पर 35000 रूपए नकद, 10000 रुपये का एक्सचेंज एवं 3000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलाकर कुल 48000 रूपए का छूट है।
2. हुंडई ग्रैंड i10 निओस पेट्रोल MT
इस मॉडल पर 20000 नकद, 10000 एक्सचेंज व 3000 कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलाकर कुल 33000 रुपये की छूट मिल रही है।
3. हुंडई ग्रैंड i10 निओस पेट्रोल AT
इस कार पर 10000 कैश, 10000 एक्सचेंज और 3000 कॉर्पोरेट छूट को मिलाकर कुल 23,000 रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
4. हुंडई ऑरा CNG
इस मॉडल पर 20000 नकद , 10000 एक्सचेंज व 3000 कॉर्पोरेट छूट को मिलाकर कुल 33,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
5. हुंडई ऑरा पेट्रोल
इस कार पर 20000 कैश, 10000 एक्सचेंज व 3000 कॉरपोरेट डिस्काउंट को मिलाकर कुल 23 हजार रुपए की छूट मिल रही है।
6. हुंडई i 20 पेट्रोल AT
इस कार पर आपको 30000 कैश और 10000 एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर कुल 40,000 रुपए की छूट मिलेगी।
7. हुंडई i 20 स्पोर्ट्स पेट्रोल MT
इस कार पर 25000 कैश और 10000 एक्सचेंज छूट मिलाकर कुल 35000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
8. हुंडई i 20 प्री-फेसलिफ्ट
इस मॉडल पर 10000 नकद व 10000 एक्सचेंज छूट को मिलाकर कुल 20000 रुपए डिस्काउंट मिल रहा है।
9. हुंडई i 20 फेसलिफ्ट
इस कार पर 10000 कैश व 10000 एक्सचेंज छूट मिलाकर कुल 20000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
10. हुंडई i 20 N लाइन
इस कार पर कंपनी की तरफ से फिलहाल 50,000 रुपए का नक़द डिस्काउंट मिल रहा है। फ़िलहाल कंपनी इस पर एक्सचेंज या कॉर्पोरेट छूट नहीं दे रही है।
11. हुंडई वरना
इस कार पर 20000 कैश व 25000 एक्सचेंज छूट मिलाकर कुल 45000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।
12. हुंडई अल्काजार पेट्रोल
इस मॉडल पर 15000 नकद तथा 20000 एक्सचेंज छूट मिलाकर कुल 35000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
13. हुंडई अल्काजार डीजल
इस कार पर आपको कुल 20000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इसे खरीदने वालों को फिलहाल एक्सचेंज या कॉर्पोरेट छूट नहीं दे रही है।
14. हुंडई टस्कन डीजल
इस कार पर कुल 150,000 रुपए का नकद डिस्काउंट मिलेगा। यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिलहाल आपके पास पैसे बचाने का सुनहरा मौका है।
15. हुंडई कोना EV
इन दिनों हुंडई कोना EV पर कंपनी की तरफ से 300,000 का बंपर डिस्काउंट उपलब्ध है। फिलहाल हुंडई की इस कार पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है।