देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस समस्या को देखते हुए लोग अब पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियों से धीरे-धीरे दूरी बना रहे हैं। इसी वजह से ऑटोमोबाइल बाजार में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है।
अब तक भारत में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसमे अब Hyundai का भी नाम जुड़ गया हैं। इस वजह से लोगों के बीच उस कार को लेकर खूब बातें हो रही है। आज हम Hyundai की उसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमे 632 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज मिलने वाली है।
Hyundai Ioniq 5 मार्केट में मचाई धूम
इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान Hyundai Ioniq- 5 इलेक्ट्रिक SUV कार को लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक इस कार की 1000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो गई है। Hyundai के सीईओ तरुण गर्ग ने कांटेक्ट प्रोग्राम की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी है। उसन दौरान उन्होंने कहा था कि इलेक्ट्रिक पेशकश की 500 रिटेल बिक्री हासिल करने के लगभग 5 महीने के बाद नई बिक्री माइलस्टोन हासिल किया जाएगा।
Hyundai Ioniq कार की फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 में कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य गाड़ियों की तुलना में भिन्न है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो 12.3 इंच स्क्रीन और एक टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम लगाया गया है।
इसके अलावा इसमें वॉइस असिस्टेंट पावर, पावर्ड टेलगेट, वेंटीलेंटेड शीट्स, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 8- स्पीकर प्रीमियम, बोस साउंड सिस्टम, व्हीकल-2 लोड फंक्शन के साथ-साथ और भी अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Hyundai Ioniq को पावर रियल एक्सल माउंटेड PMS मोटर से जोड़ा गया है। इस वजह से वह 215bhp पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलने में सक्षम है।
इस गाड़ी में 72.5 kWh की दमदार बैटरी दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 631 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसे 350 किलो वाट डीसी चार्जर के माध्यम से चार्ज किया जाता है। इस वजह से वह मात्र 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
Hyundai Ioniq कार की प्राइस
अब बात आती है कि कंपनी ने इस कार की प्राइस कितनी रखी है तो मैं आपको बता दूं कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 45,95,000 रुपये रखी गई है। यदि आप दिल्ली से आते हैं तो वहां पर इसकी ऑन रोड प्राइस 48,26,389 रुपये तक चली जाएगी। इसके अलावा अन्य राज्यों में थोड़ा कम या ज्यादा देखने को मिल सकता है।