आपने अक्सर ठगी के कई मामलों के बारे में सुना होगा, जब कोई सब्जी वाले को ठगता है, कोई किसी गरीब को ठगता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला सुना है कि किसी ने किसान से 10 रूपये में एक भैंस ठग ली हो। जी हां, सच में ये वाकया हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश के संभल का है।
संभल के के पैंठ बाजार में लगे नखासे में एक व्यक्ति एक किसान को सिर्फ 10 रूपये थमा कर उसकी 80 हजार की भेंस ले रफूचक्कर हो गया। वहीं, जब पीड़ित किसान थाने पहुंचा, तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में सीओ के आदेश पर मामला दर्ज किया गया।
पीड़ित किसान का नाम विजेंद्र सिंह है, जो दबथरा गांव का निवासी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार जुनाबई के कस्बा में शनिवार को लगे साप्ताहिक बाजार में पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर पहुंचे थे। यहीं विजेंद्र सिंह भी अपनी एक भैंस को बेचने आया था, जिसकी कीमत 80 हजार रूपये थी।
इस दौरान एक व्यक्ति खरीददार के रूप में विजेंद्र सिंह के पास पहुंचा और भैंस को लेकर सौदा तय किया। आरोपी ने किसान को दस रुपए एडवांस में दिये और कहा की वह नखासे में भैंस बिक्री की लिखाई लेकर आये।
इस दौरान भैंस को एक लोडिंग गाड़ी के साथ बांध कर रखा गया था। थोड़ी देर में जब किसान लौट कर आया, तो वहां कोई नहीं था। खरीददार, भैंस और लोडर गाड़ी तीनों ही गायब थे। किसान को पता चल गया कि उसके साथ ठगी हुई है। किसान अगले ही दिन थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस अधिकारी ने ये कह कर रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कि वह एक दिन बाद आया है।
किसान परेशान था और न्याय की आस में सीओ के कार्यालय में पहुंचा। सीओ ने थाने में ओर्डर दिया कि वे पीड़ित किसान का केस दर्ज करे, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।