हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार तो विदेश घूमना चाहता है, लेकिन एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए विदेश में घूमना यानि फ्लाइट, रहने तथा खाने-पीने का खर्चा आदि की समस्या आती है। हालांकि एक देश ऐसा है जो विदेश घूमने के सपने को साकार कर रहा है, क्योंकि इस देश ने अपनी फ्लाइट की टिकटों पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया है यानी कि आप मुफ्त में इस देश की सैर कर सकते हैं।
जो लोग अपने जीवन विदेश घूमने लाग सपना तो देख रहे हैं, लेकिन उनके पास अधिक पैसे नहीं है तो अब आपके पास बड़ा मौका है तो चलिए अब हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं जो घूमने वालों को बिल्कुल मुफ्त में फ्लाइट टिकट दे रहा है।
हांगकांग मुफ्त फ्लाइट ऑफर
विदेश घूमने के लिए आपको बजट का ध्यान रखना होता है और कई बार बजट के चलते आप घूमना भी कैंसिल कर देते हैं। लेकिन अब हांगकांग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए एक ऐसे ऑफर की घोषणा की है जिससे हर कोई देश की सैर का लुफ्त उठा पाएंगे। दरअसल, हांगकांग को कोरोनावायरस के दौरान आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था के डगमगाने से पर्यटन पर भी काफी प्रभाव देखने को मिला है।
इसलिए हांगकांग ने पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने तथा पर्यटन में सुधार लाने के लिए एक ऑफर जारी किया है जिसमें हांगकांग में घूमने आने वाले यात्रियों को फ्लाइट की टिकट मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इस वजह से हर किसी को इसका लाभ उठाना चाहिए।
दरअसल, हांगकांग द्वारा “हेलो हांगकांग” नामक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दुनिया में मौजूद कुछ देशों के लिए हांगकांग की सैर के लिए लकी विजेताओं को फ्लाइट की टिकट मुफ्त एवं हांगकांग में मौजूद रेस्टोरेंट्स शॉपिंग तथा पर्यटन स्थलों पर डिस्काउंट भी प्रदान किया जाएगा।
हांगकांग की यात्रा करने के लिए इच्छुक यात्रियों को hongkongairport.com की वेबसाइट पर जाकर वर्ल्ड और विनर में अपना नाम दर्ज कराना होगा है। वर्ल्ड ऑफ विनर एक लॉटरी है जिसमें आपको हांगकांग की यात्रा के लिए मुफ्त में टिकट तथा डिस्काउंट ऑफर प्राप्त होंगे।
“हेलो हांगकांग” अभियान के लिए ब्रिटेन, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, एशिया तथा चीन आदि देशों में चलाया जा रहा है। ब्रिटेन तथा यूरोप के यात्रियों के लिए इस अभियान के अंतर्गत नाम दर्ज करने की तिथि समाप्त हो चुकी है। एशिया के लोगों के लिए भी यह अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन कोरिया सियोल के यात्री जून के अंत तक हेलो हांगकांग अभियान के लिए अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।