Indian Railway: ट्रेन यात्रियों को मिला तोहफा, अब स्लीपर का टिकट लेने वाले भी AC में कर सकते हैं सफर, जानिए नियम

अब ट्रेन में सफर करना और भी आरामदायक होने वाला है। दरअसल हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिस सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेंगे। अब तमाम यात्री स्लीपर के टिकर पर एसी कोच में बैठकर यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

Indian Railway

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर ऐसा इंतजाम किया है। अब सवाल उठता है कि किस परिस्थिति में स्लीपर की टिकट पर AC में सफर किया जा सकता है। इसके बारे में डिटेल्स में जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़िए, ताकि आप भी सही समय पर इसका लाभ उठा सके।

Indian Railway: अब स्लीपर के टिकट पर एसी का मजा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की नई स्कीम के मुताबिक, अब आप स्लीपर के दाम पर एसी टिकट का लाभ उठा पाएंगे। सुनने में भले ही यह काल्पनिक बात लग रही हो, मगर यह पूरी तरह से सच है। इस योजना के तहत हर आदमी इस स्कीम का लाभ उठा सकता है।

दरअसल हम जिस रेलवे की स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम है। हालांकि इससे आम आदमी को तो लाभ होगा कि, साथ ही साथ रेलवे को भी इससे काफी फायदा पहुंचेगा। दरअसल रेल मंत्रालय ने इस स्कीम को चालू इसलिए किया ताकि कोई भी सीट खाली न रहे।

Indian Railway: ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम की प्रक्रिया

ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम चलाने का भारतीय रेलवे (Indian Railway) का मकसद AC2 व AC3 जैसी महंगी सीटों को भरना है। दरअसल कई बार कोई यात्री अपना टिकट कैंसल कर देता है, या किसी वजह से यात्रा नहीं कर पाता। इसीलिए सीट खाली छूट जाती है। अब इसे लोअर क्लास वालों को प्रदान किया जाएगा।

इसका लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुक करने के समय खास ध्यान देना होगा। दरअसल बुकिंग के समय रेलवे से पूछा जाता है, यदि आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेडेशन स्कीम चाहते हैं या नहीं। इसके ऑप्शन में जाकर येस यानि हां करना होता है। अगर कभी फर्स्ट एसी में सीट खाली रही, तो थर्ड एसी वालों को उसमें ट्रांसफर कर दिया जाता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें