फ्लिपकार्ट सिर्फ 4999 में दे रहा Washing Machine, मिलेगा 5 साल की वारंटी, जल्द उठाए मौके का लाभ

नए साल के जश्न के साथ फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों को सेलीब्रेशन का एक और मौका दे दिया है। अब अपने ग्राहकों के लिये फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है, जिसके तहत फ़्लिपकार्ट कई चीजों पर आपको भारी छूट दे रहा है। यह सेल आपको ब्रांडेड सामान को सबसे कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका देगी। इसके जरिये आप मोबाइल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, फैशन, दैनिक आवश्यक वस्तुएं और खास कर वाशिंग मशीनों पर पर छूट मिलेगी।

Washing Machine
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस सेल में आप कीमती वाशिंग मशीन काफी कम कीमत पर खरीद पायेंगे। और तो और Citibank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के उपयोग पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 15 जनवरी से शुरू हुई ये सेल आगामी 26 जनवरी तक चालू रहेगी।

Thomson SA96500N

इस वाशिंग मशीन की कीमत यूं तो 9,999 रूपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे सेल पर आप इसे महज 6,690 रुपये में खरीद सकते हैं। ये वाशिंग मशीन सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड है और इसकी क्षमता साढ़े 6 किलो की है। इस वाशिंग मशीन के साथ आपको 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की मोटर वारंटी दी जायेगी। इस मशीन को आप 1,115 रूपये मंथली के हिसाब से नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Thomson TW7000

7,990 रुपये में मिलने वाली ये वाशिंग मशीन फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे सेल पर सिर्फ 4,990 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी क्षमता 7 किलो की है। वाशिंग मशीन पर 1 साल की प्रोडक्ट कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 5 साल की वॉश मोटर वारंटी दी जा रही है। 173 रूपये प्रति माह के हिसाब से आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

Thomson SA96500

ये वाशिंग मशीन फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे सेल पर सिर्फ 6,690 रूपये में मिल रही है, जबकि इसकी असल कीमत 9,999 रूपये है। इस पर 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी और 4 साल की मोटर वारंटी दी जा रही है। इसकी क्षमता 6.5 किलो की है। इसे भी आप 1,115 रूपये मासिक के हिसाब से नो कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

error: Alert: Content selection is disabled!!