त्योहारों के सीजन में या अन्य किन्हीं विशेष कारणों से जब हमें ट्रेन अथवा Flight का टिकट नहीं मिल पाता तो बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वैसे भी इस समय शादी ब्याह का सीजन जोरों पर है। इसी कारण काफी पहले से लोग अपनी टिकट बुक करने और कंफर्म करने के लिए तत्पर दिख रहे हैं।
कभी-कभी ऐसा भी होता है की ट्रेन का टिकट मनचाहे समय पर आरक्षित नहीं हो पाता और मिलता भी है तो इतनी महंगा की उतनी कीमत में फ्लाइट से यात्रा किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में फ्लाइट से यात्रा करना ही बेहतर विकल्प हो सकता है। आज के आलेख में हम आपको ऐसी ही डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी देंगे जिसके जरिए आप समय और पैसे की बचत के साथ ही आरामदायक यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
skyscanner.co.in से टिकट करें बुक
skyscanner.co.in पर जाकर आप किफायती और अपने बजट के अंदर फ्लाइट की टिकट बुक करवा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप देखेंगे कि कुछ शहरों के ट्रेन के टिकट व फ्लाइट के टिकट की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं होता। ऐसे में आपको फ्लाइट की टिकट लेना ही बेहतर विकल्प लगेगा।
इस तरह टिकट करें बुक
सर्वप्रथम skyscanner की वेबसाइट पर जाएं फिर डेस्टिनेशन स्टेशन विकल्प पर जाकर जहां जाना हो उस पर क्लिक करें, इसके ठीक नीचे बोर्डिंग स्टेशन भी चुनने का ऑप्शन दिखेगा जहां आप अपने मनचाहे ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
इन दोनों स्टेशन की जानकारी के बाद आपको रवानगी व रिटर्निंग डेट की जानकारी भी भरनी होगी, साथ ही यह भी दर्ज करना होगा कि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं या आपके साथ और कोई भी है।
उपरोक्त सूचनाओं को क्रमवार दर्ज करते ही आपके समक्ष फ्लाइट्स की एक लिस्ट ओपन होगी जहां आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार फ्लाइट का चयन करके अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह बता दें की स्काईस्कैनर पर आपको डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए बहुत कम और किफायती मूल्य पर टिकट मिल जाएंगे।
हम आशा करते हैं कि उपरोक्त वेबसाइट की जानकारी के बाद आप घरेलू उड़ान के लिए अपनी टिकट बुक करवा कर एक्सपेंसिव फ्लाइट्स की टिकट लेने से बच जाएंगे। इस लेख में दी गई स्टेप फॉलो करने से आपको पैसों की बचत होगी तथा आपके आर्थिक स्थिति पर ज्यादा बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।