Elon Musk Net Worth: लोग 9 से 10 घंटे काम करते हैं तब अपनी जीविका को पूरा करने में सक्षम हो पाते हैं। वहीं बहुत से लोग बिजनेस करते हैं फिर भी अपने हर दिन के खर्चे को लिमिट में करते हैं जिससे वो कुछ सेविंग कर सकें। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जो एक दिन में 8 करोड़ रुपये भी खर्च करता है तो भी उसकी दौलत कभी खत्म नहीं होगी। हर दिन ये शख्स अरबों रुपये कमाता है और दुनिया में इस शख्स की लोकप्रियता भी काफी है। इस शख्स का नाम एलन मस्क है जो एक्स यानी ट्विटर के मालिक हैं।
साल 2020 के बाद दुनिया के 5 सबसे अमीर लोगों की दौलत में काफी बढ़ोतरी हुई है। उनकी नेटवर्थ दोगुना बढ़ गई है। ऑक्समैन इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट में दुनिया में असमानता आंकड़ों को बताया गया है। रिपोर्ट में क्या है चलिए बताते हैं, साथ ही एलन मस्क की नेटवर्थ कितनी है इसके बारे में भी बताते हैं।
एलन मस्क की नेटवर्थ कितनी है? (Elon Musk Net Worth)
ऑस्कफैम की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर लोगों में एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस, लैरी एलिसन और मार्क जुकरबर्ग हैं। इन लोगों की प्रति घंटे 14 मिलियन डॉलर की दर से बढ़ाई गई है। इन लोगों की कुल संपत्ति 869 अरब डॉलर की है। रिपोर्ट में कहा गया कि इन पांच लोग अगर हर दिन 1 मिलियन डॉलर यानी 8.3 करोड़ रुपये भी खर्च कर सकते हैं फिर भी इनकी दौलत खत्म नहीं होगी।
एलन मस्क अगर हर दिन 8.3 करोड़ खर्च करते हैं तो उनकी संपत्ति को खत्म होने में 673 साल लग जाएंगे। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की दौलत को खत्म होने में 459 साल लगेंगे। एलन मस्क ट्विटर के मालिक हैं उन्होंने इसे X में बदल दिया। 2023 में एलन मस्क की दौलत 88.4 अरब डॉलर बताई थी और हर 24 घंटे में इनकी दौलत ऊपर-नीचे होती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क एकमात्र ऐसे अमीर आदमी हैं जिनकी नेटवर्थ 300 अरब डॉलर दर्ज हुई थी। 52 वर्षीय एलन मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी बिजनेसमैन हैं जो इनवेस्टमेंट करते हैं और प्रोफेशनल इंजीनियर हैं।
टेस्ला सीईओ एलन मस्क की पढ़ाई Pretoria की वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी से हुई है। 10वीं पास करने के बाद 17 साल की उम्र में वो कनाडा चले गए और आगे की पढ़ाई वहीं पूरी की। बाद में कैलिफोर्निया शिफ्ट हुए और इनवेस्टमेंट से करियर शुरू की। इनकी दौलत की बात हमेशा होती रहती है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी तीन बीवियां और 7 संताने हैं। उनमें से 5 लड़के और 2 लड़किया हैं। एलन मस्क के दो तलाक हो चुके हैं बाकी एक पत्नी के साथ अभी वो अमेरिका में रहते हैं।