आजकल पैसे कमाना बेहद कठिन हो गया है। हालांकि उससे अधिक मुश्किल पैसे बचाना है। बढ़ती महंगाई के चलते व्यक्ति के रुपये उसकी जरूरतों में चले जाते हैं। ऐसे में इन सबसे बचाकर वह पैसे बचत के रूप में अपने बैंक अकाउंट में रखता है।
अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) में अब सीमा से अधिक पैसे रखने पर आपको लेने के देने पड़ जाएंगे। इसके लिए RBI ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। अगर आप भी अपनी सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते हैं तो इसकी नियम के बारे में आपको अवश्य मालूम होना चाहिए।
अब सेविंग अकाउंट में न रखे इतने पैसे
व्यक्ति की सुविधा के लिए आरबीआई (RBI) नई-नई गाइडलाइंस जारी करती है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े तमाम लोगों को इनका पालन करना पड़ता है। हालांकि इन गाइडलाइंस के जरिए लोगों का फायदा भी होता है। उस लिहाज से सेविंग अकाउंट में भी पैसे जमा करने की एक सीमा होती है।
इससे ज्यादा पैसे जमा करने पर RBI की नई गाइडलाइंस के तहते आप आयकर विभाग के निशाने पर आ जाएंगे। दरअसल सेविंग अकाउंट में साल भर में नकद पैसे जमा करने की सीमा 10 लाख रुपये थी। वहीं इससे ज्यादा नकद राशि जम करने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है।
RBI की इन गाइडलाइंस का रखें ध्यान
RBI के नियमानुसार बैंक ग्राहक पहले अपने बचत खाते में 50 हजार रुपये नकद राशि एकसाथ जमा कर सकते थे। वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये तक कर दिया गया है। हालांकि इतने रुपये एकसाथ जमा करने के लिए आपको अपना पैन नंबर देना अनिवार्य है।
अगर आप एक साल में 10 लाख रुपये नकद राशि से अधिक जमा करते हैं, तो आयकर विभाग आपसे इसपर 60 प्रतिशत तक का टैक्स वसूल कर सकता है। इसके अलावा आपको उन पैसों का हिसाब भी देना होगा। साथ ही जिस स्त्रोत से आपने यह पैसे कमाए हैं, उसकी भी जानकारी बैंक को देनी होगी।