आरबीआई ने बीते साल 2000 हज़ार का नोट बंद कर दिया था। जिसके बाद देश में अब सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि आपके पास 500 रुपये का नोट है और उसपर स्टार चिन्ह बना हुआ है तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की ज़रूरत है।
हालांकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर सच में आरबीआई स्टार चिन्ह वाले 500 रुपये के नोट को बंद करना चाहता है। क्या है पूरे मामले की सच्चाई आईए जानते हैं।
फैक्ट चेक में हुआ साबित
इस मामले का फैक्ट चेक हुआ, जिसमें ये चीज़े फर्ज़ी साबित हुई है। आरबीआई ने स्टार चिन्ह वाले नोट को साल 2016 में ही जारी किया था। ऐसे में अगर आपके पास भी स्टार चिन्ह वाला 500 रुपये का नोट है तो घबराने की कोई बात नहीं है।
आरबीआई ने जारी किया था संदेश
कुछ दिन पहले आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि सीरीयल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार चिन्ह वाला नोट जारी किया गया था। स्टार का ये चिन्ह नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है।
क्या है स्टार अर्थ
रिज़र्व बैंक ने ये साफ किया था स्टार चिन्ह वाला नोट दूसरे नोट जैसा वैध है। स्टार निशान बस इस बात को दर्शाता है कि बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह स्टार वाले नोट को जारी किया है। परिचलन साल 2006 में किया गया था। प्रिंटिंग को आसान बानने के लिए भी इस तकनीक को अपनाया गया है। इससे पहले रिज़र्व बैंक गलत प्रिंट होने वाले नोट को सही नोट से बदलता था।