इन दिनों कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ग्राहकों को बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं जिसमे टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसकी चुनिंदा डीलरशिप पर Tata Altroz हैचबैक बहुत ही पावरफुल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
फिलहाल कंपनी की इस ऑफर के माध्यम से ग्राहकों को Tata Altroz कार पर 45000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट का फायदा उठाने का मौका दिया जा रहा है। कंपनी यह मौका कुछ ही दिनों के लिए दे रही है। अगर आप इस कार को खरीद लेते हैं तो आपको इस डिस्काउंट का फायदा मिलेगा, क्योंकि आने वाले समय में टाटा मोटर्स अपनी सभी कारों के दाम बढ़ाने वाली है।
Tata Altroz के इन वेरिएंट्स पर मिल रही है भारी छूट
टाटा कंपनी की ये डील काफी धमाकेदार होने वाली है। Tata Altroz के Petrol MT वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से 45,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। वहीं, डीजल वेरिएंट पर ₹40,000 की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। Tata Altroz के CNG वेरिएंट पर ₹15,000 तक की छूट और DCA वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नही इन कारों पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 के कार्पोरेट डिस्काउंट का भी लाभ उठाया जा सकता है।
दमदार फीचर्स और कलर ऑप्शन हैं उपलब्ध
Tata Altroz के इंजन पावर ट्रेन की बात करें तो इस मॉडल के प्रीमियम हैचबैक के 9 वेरिएंट्स और 7 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके सबसे पॉपुलर वेरिएंट्स हैं, 1.2 लीटर Turbo-Petrol motor, 1.2 लीटर Petrol engine, 1.5 लीटर CNG टैंक इंजन तथा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन।
Tata Altroz कार की कीमत
टाटा मोटर्स ने इस कार को कई वेरिएंट में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती वेरिएंट के एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह मात्र 6.60 लाख रुपये है। वहीं, Tata Altroz के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.74 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
जल्द लॉन्च होगी Tata Altroz EV
टाटा मोटर्स की तरफ से अगले साल भारतीय मार्केट में टाटा अल्ट्रोज EV और पंच EV को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 में कंपनी अन्य इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च कर सकती है। अल्ट्रोज EV की बात करें तो इसमें 30.2 किलोवाट की बैटरी पैक दिया जाएगा, जो इस समय टाटा नैक्सन EV में उपलब्ध है। इस कार में 129 BHP की क्षमता वाली इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी जाएगी। अभी इस कार की रेंज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि कंपनी की तरफ से कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।