भारत में टाटा, मारुति, महिंद्रा और Volkswagen की कारें सबसे अधिक बिकती है। इस वजह से उन कंपनियों की तरफ से कई बार बड़ी ऑफर दी जाती है जिसका लाभ वही लोग उठा पाते हैं जिन्हें सही समय पर उसके बारे में मालूम चलता है। जिन लोगों ने अब तक कोई कार नहीं खरीदी है उसके पास अब सुनहरा अवसर है, क्योंकि आज हम एक ऐसी कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस पर फिलहाल बड़ी छूट मिल रही है।
आज हम Volkswagen की एक बेहतरीन कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस पर कंपनी की तरफ 4.2 लाख रुपये की बड़ी डिस्काउंट मिल रही है। हम Volkswagen Tiguan की बात कर रहे हैं जो एक बेहतरीन कार है। तो चलिए अब हम आगे इस लेख में Tiguan से जुड़ी सभी विषयों के बारे में जानते है ताकि खरीदने से पहले आपके मन में कोई सवाल ना रहें।
Volkswagen Tiguan कार की इंजन, माइलेज, स्पीड
Volkswagen Tiguan कार में 1984 cc की दमदार इंजन दी गई है जो 187.74bhp पर 4200-6000rpm की अधिकतम शक्ति और 320Nm पर 1500-4100rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है जो 13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 183 Kmph की है।
Volkswagen Tiguan कार की फीचर्स
इस कार में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स दी है जिसमे पैनोरमिक सनरूफ, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, Digital Instrument Cluster, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Power Adjustable Driver’s Seat, 30 Colour Ambient lighting शामिल है।
Volkswagen Tiguan कार की प्राइस और छूट
इस कार की एक्स शोरूम प्राइस भारत में 35.17 लाख रुपये है। वहीं, दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 40,68,602 रुपये है। देश की अन्य स्टेट में Volkswagen Tiguan कार की ऑन रोड प्राइस कम या अधिक हो सकती है। कंपनी इन दिनों इस कार पर टोटल 4.20 लाख रुपये की बड़ी छूट दे रही है जिसमे कैश डिस्काउंट 75,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 75,000 रुपये, एल लाख रुपये कॉर्पोरेट बोनस, 84,000 स्पेशल बेनिफिट तथा 86,000 रुपये फोर इयर SVP शामिल है।