भारत में हर साल बहुत सारी कारें बिकती है जिस पर कई बार कंपनियों के द्वारा बड़ी डिस्काउंट दी जाती है। ऑटोमोबाइल बाजार में हर महीने कोई ना कोई कंपनी नई कार लॉन्च करती है, इस वजह से वो पुरानी मॉडल को हटाने के लिए शानदार ऑफर देती है। अब Citroen ने फिर से भारत के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
Citroen पिछले कई महीनों से अपनी कई कारों पर शानदार छूट दे रही है, लेकिन अब उन्होंने उस डिस्काउंट को और ज्यादा कर दिया है। इस वजह से जो लोग अभी भी अपने लिए कोई अच्छी कार नहीं खरीद पाए हैं उनके पास अब शानदार मौका है, क्योंकि Citroen C3 कार की डिस्काउंट बढ़ा दी गई है।
Citroen C3 कार की बढ़ गई डिस्काउंट
Citroen C3 कार पिछले एक महीने में बहुत सारे लोगों ने ख़रीदा है, क्योंकि उस दौरान कंपनी की तरफ से 99,000 रुपये की छूट दी जा रही थी। लेकिन अब कंपनी इसकी सेल में पहले से ज्यादा इजाफा चाहती है, इस वजह से उन्होंने 50,000 रुपये की छूट और बढ़ा दी है। ऐसे में उन लोगों के पास अब भी शानदार मौका है जो कम कीमत में अच्छी कार खरीदना चाहते हैं।
Citroen C3 कार की प्राइस
Citroen C3 कार की कई वेरिएंट उपलब्ध है। इसकी बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 6.16 लाख रुपये है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 8.92 लाख तक चली जाती है। इस कार के ऑन रोड प्राइस देश की राजधानी दिल्ली में 7.03 लाख से लेकर 10.08 लाख रुपये तक चली जाती है।
Citroen C3 कार की बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है। यदि आप इन दिनों यह कार खरीदते हैं तो उस पर आपको 1.5 लाख की बड़ी छूट मिलेगी। इस वजह से आपको बड़ी बचत हो जाएगी। कंपनी इस कार की बिक्री में तेजी लाना चाहती है, इसी वजह से उनकी तरफ से इतनी बड़ी डिस्काउंट दी जा रही है।
Citroen C3 कार की इंजन, माइलेज और स्पीड
Citroen C3 एक फाइव सीटर कार है जिसमे 1198 से लेकर 1199 cc तक का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 19.3 kmpl की अच्छी माइलेज भी दी गई है। वहीं, इसकी अधिकतम स्पीड 159kph की है। यह कार मात्र 10.72 सेकंड में 0 से लेकर 100kph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इन सबके बाद इसमें कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, जिस वजह से पिछले कुछ समय में बहुत सारे लोगों ने Citroen C3 कार खरीदी है।