इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों से बाजार सजा हुआ है। इसके कई कारण हैं जैसे बढ़ती मंहगाई में किफायत की सोच और पर्यावरण के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता एवं अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक सफ़र आदि। इन महत्वपूर्ण कारक की वजह से इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के ग्राफ में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की जानकारी से अवगत कराएंगे जिसके फीचर्स से लेकर कीमत तक आपके बजट को सूट करने वाला है। यह कार उन लोगों के लिए फिलहाल बढ़िया विकल्प माना जा रहा है जो इसके पीछे अधिक पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं।
Citroen eC3 Electric Car
यदि आप अपने बजट में लग्जरियस लुक वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Citroen eC3 Electric Car बेहतर विकल्प हो सकती है। यही नहीं ये कार एक बेहतरीन रेंज देने वाली EV के रूप में जानी जाती है।
29.6kwh की दमदार बैटरी पैक
इस कार में आपको 29.6kwh क्षमता वाली अपेक्षाकृत बड़ी बैटरी पैक का उपयोग किया गया है। जिसकी वजह से आपको 376 किमी की रेंज सहजता से देने में समर्थ होगी। 5 सीटर ये इलेक्ट्रिक कार आपके परिवार के लिए काफी सूटेबल साबित हो सकती है।
BLDC तकनीक वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में अत्याधुनिक BLDC तकनीक वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 56.22bhp की पावर जेनरेट करने में समर्थ है। आकर्षक डिजाइन वाली इस कार में आप ड्राइविंग का एक विशेष सुखद अनुभव ले सकेंगे।
Citroen eC3 Electric Car की कीमत
आप अपनी इस पसंदीदा कार को मात्र 11.3 लाख रुपए एक्स शोरूम मूल्य पर खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपनी इस EV पर कई तरह के EMI प्लान भी दिए हैं जिसका लाभ उठाकर सामान्य डाउन पेमेंट करके भी आप इस कार को अपने घर ले जा सकते हैं।