Cibil Score increase with 5 Tips: इंसान अगर किसी भी चीज को किश्त पर खरीदना चाहता है तो उसका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए। अगर आप किश्त सही से नहीं देते हैं तो आपका सिबिल स्कोर गिरने लगता है। सिबिल स्कोर अगर आपका खराब है तो आपको भी उसे सही करने के ट्रिक्स अपनाने चाहिए। आप बैंक से लोन के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक आपका सिविल स्कोर जरूर चेक करती है। अगर आपका सिविल स्कोर बिगड़ चुका है तो टेंशन बिल्कुल ना लीजिए। कुछ चीजों के कारण उसमें सुधार आ सकता है।
सिविल स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहते हैं अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन आसानी से और सही ब्याज दर पर मिल जाता है। लेकिन अगर सिविल स्कोर ही खराब है तो लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसे सिबिल स्करो बढ़ता है।
सिविल स्कोर बढ़ाने के सही टिप्स (Cibil Score increase with 5 Tips)
सिविल स्कोर 300 से 900 के बीच में दिया जाता है।यदि आपका सिविल स्कोर 750 है तो ये अच्छा माना जाता है।यदि आपका सिविल स्कोर 550 से700 के बीच में है तो इसे ठीक माना जाता है और अगर आपका सिविल स्कोर 300 से 550 है तो इसे खराब माना जाता है। आपका 30 प्रतिशत सिविल स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कर्ज समय पर लौटाया है या नहीं। 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है।
लोन की किस्त समय पर दें: अगर आपने किसी चीज को खरीदने के लिए लोन लिया है तो उसकी किश्त समय पर देना सही होता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो सिबिल स्कोल बिगड़ने लगता है। इसपर आपको ध्यान देना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बार-बार न बढ़ाएं: क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा होना कोई अचीवमेंट नहीं होता है, बल्कि इससे आपके खर्च ही बढ़ जाते हैं। इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) बढ़ाने की कोशिश बार-बार न करें।
एक साथ कई लोन न लें: क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाए रखना है तो एक साथ कई लोन लेने से आपको बचना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में आप पर ईएमआई का बोझ काफी बढ़ जाता है। कई बार ईएमआई मिस भी हो सकती है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।
लोन गारंटर बनने से पहले सोच लें: किसी के लोन गारंटर बनने से पहले अच्छी तरह से विचार करें क्योंकि अगर लोन लेने वाले ने समय से लोन नहीं चुकाया या किस्तें समय पर नहीं दीं तो आपको भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए अगर किसी के गारंटर बने भी है तो इस बात पर नजर बनाकर रखें कि कर्जदार समय पर किस्त चुका रहा है या नहीं।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट से कम करें इस्तेमाल: क्रेडिट कार्ड की जितनी भी लिमिट है उसका 30 प्रतिशत ही इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत ज्यादा बड़ी खरीद क्रेडिट कार्ड से करने से बचें। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ता है। अगर किसी स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड से बड़ी खरीददारी करनी भी पड़े तो बिलिंग साइकिल खत्म होने से पहले इसका भुगतान कर देना चाहिए।