पूरी दुनिया ये अच्छी तरह से जानती है कि भारत धर्म, भाषा, समुदाय, रहन-सहन और खान-पान के मामलों में विविधताओं से भरा है, लेकिन अनेकता में एकता इस देश की पहचान है। यहां लोगों को आजादी से रहने की, अपने कार्य करने की स्वतंत्रता है। कुछ अपराधों और गलतियों के लिये देश के निवासियों के लिये दंड भी निर्धारित है। वहीं, बात करें दूसरे देश चीन की, तो यहां के नियम भारत से काफी अलग हैं।
चीन में कई ऐसे कड़े नियम बनाये गये हैं, जिनका पालन अगर वहां की जनता ना करे, तो उन्हें कारावस तक हो सकता है। हालांकि, इन नियमों के बारे में सुनने के बाद इंसान एक पल के लिये सोच में पड़ सकता है कि आखिर इतने अजीब नियम क्यों। आज के हमारे इस लेख में हम आपको चीन के कुछ ऐसे ही अजीब नियमों के बारे में अवगत कराने वाले हैं।
पहला नियम
भारत में सभी धर्मों के लोगों को अपने धर्म का नियम कर जीने का अधिकार दिया गया है। यहां इस्लाम धर्म के अनुयायियों को दाढ़ी बढ़ाने पर कोई मनाही नहीं है, जबकि चीन में दाढ़ी बढ़ाने पर किसी भी व्यक्ति को जेल हो सकती है। वहां की सरकार ने ये नियम बना रखा है, जिस वजह से वहां के मुस्लिम संप्रदाय के लोग चाह कर भी दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते।
दूसरा नियम
अगर आपको एक तालाब या नदी में कोई डूबता नजर आ जाये तो आप क्या करेंगे। जाहिर सी बात है कि घटनास्थल पर मौजूद हर व्यक्ति अपनी शक्ति के अनुसार उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास करेगा, लेकिन अगर आप चीन में है और आपने उस बेचारे को बचाने की कोशिश की, तो आपको जेल भेज दिया जायेगा। अब इससे अजीब नियम तो क्या ही हो सकता है।
तीसरा नियम
आपमें और हम में से कइयों ने अपनी स्कूल लाइफ में क्लास टेस्ट्स में या इग्जाम्स में दोस्तों की कॉपी की होगी या अपनी क्लास में किसी दूसरे को करते देखा होगा। ऐसे कुछ स्टूडेंट्स को टीचर पकड़ भी लेते हैं और पनिशमेंट के नाम पर उसे ज्यादा से ज्यादा इग्जाम में बैठने से मना कर देते हैं, लेकिन अगर आप चीन में नकल कर रहे हैं या नकल करने में किसी की मदद कर रहे हैं, तो ये काम आपको जेल पहुंचा सकता है, वो भी 7 साल तक के लिये।
चौथा नियम
चीन में अगर वहां की सेना से कोई सवाल करने की कोशिश करता है, तो उसे बी जेल की हवा खानी पड़ सकती है। इतना ही नहीं आप पर मानहानी का मामला भी ठोका जा सकता है।