Cheapest Dry fruits Market: ऐसी बहुत सी चीजें मिलती हैं जिनके सेवन से इंसान के शरीर को अलग-अलग तरह के फायदे होते हैं। उनमें से एक ड्राई फ्रूट्स होते हैं जिसमें काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता और छुआरे जैसी चीजें आती हैं। इन सभी का सेवन करना अच्छा होता है लेकिन इनकी कीमतें इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी इसे हर दिन खाने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। हाालंकि भारत में ही ऐसी कई जगहे हैं जहां पर ड्राई फ्रूट्स मार्केट काफी सस्ती लगती हैं।
ठंड के मौसम में ड्राई फ्रूट्स का सेवन ज्यादा अच्छा होता है। इसलिए लोग लड्डू, गाजर का हलवा, बर्फी जैसी चीजों में इन्हें मिक्स करते हैं जिससे टेस्ट भी बढ़ता है और ये सेहत के लिए भी अच्छी होती है। सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स की डिमांड होती है इसलिए ये महंगे भी होते हैं। लेकिन दिल्ली की एक ऐसी मार्केट है जहां सबसे सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट लगती है।
दिल्ली में इस जगह लगती है सस्ती ड्राई फ्रूट्स मार्केट (Cheapest Dry Fruits Market)
ड्राई फ्रूट्स के सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ती है, तेज दिमाग होता है, याद्दाश्त अच्छी होती है और भी कई समस्याएं दूर होती हैं। लेकिन मार्केट में काजू-बादाम हजार-हजार रुपये किलो चलते हैं कि आम आदमी को इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। भारत के झारखंड राज्य में सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स मिलता है।
झारखंड के जामताड़ा जिले को काजू की नगरी करते हैं क्योंकि यहां इसकी खेती होती है। हर साल हजारों टन काजू की पैदावार होती है और यहां इसकी कीमत कौड़ियों के भाव है। जमताड़ा में काजू 30 रुपये किलो से 50 रुपये किलो तक मिल जाता है। जामताड़ा के नाला गांव में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है और इसके बड़े-बड़े बागान हैं। यहां के किसानों को उपज का उचित मूल्य नहीं पता है और यहां प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं है इसलिए ये किसान काजू से मुनाफा नहीं कमा पाते हैं।
इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक में ड्राई फ्रूट्स की सबसे बड़ी मार्केट लगती है जहां आम जगहों से काफी सस्ता ड्राई फ्रूट्स मिल जाता है। इस जगह पर आपको 500 से 600 रुपये में काजू या कोई भी ड्राई फ्रूट्स मिल जाता है और यहां खूब भीड़ भी लगती है। ऐसा बताया जाता है कि इस मार्केट से ड्राई फ्रूट्स दूसरे देशों में भी बेचा जाता है। इस मार्केट में ना सिर्फ काजू और बादाम मिलता है बल्कि अंजीर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, सूखी खुबानी, पिस्ता, केसर, छुआरा और खजूर समेत कई तरह के देसी-विदेशी ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं।