Chanakya Niti: पत्नी अपने पति को कभी नहीं बताती है ये 4 बातें, जिंदगीभर बनाती रहती है बेवकूफ

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर से बंधा होता है। यदि पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास नहीं होगा तो रिश्ता नहीं चल पाएगा। इसलिए विवाह के वक्त दोनों को सात कसमें खिलाई जाती है, जिससे वह दोनों एक दूसरे के हितेषी बने और अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ व्यतीत कर सकें। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो पत्नी अपने पति से छुपाती है और ताउम्र तक कभी नहीं बताती है।

Chanakya Niti
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आचार्य चाणक्य जो एक प्रसिद्ध नीतिकार हैं उन्होंने अपने चाणक्य नीति में इस बात का खुलासा किया है कि कुछ बातें होती है जो पत्नी अपने पति को जिंदगी में कभी नहीं बताती हैं, अगर आप भी उन बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़िए, क्योंकि इसके बारे में आगे सब कुछ बताया गया है।

1. असहमत होने पर सहमत जता देना

हमारा भारतीय समाज एक पितृसत्तात्मक समाज होने के साथ-साथ एक रूढ़िवादी समाज भी है। जहां स्त्रियों को किसी भी डिसीजन में शामिल नहीं करते हैं। आपने देखा भी होगा घर का कोई भी डिसीजन होता है तो स्त्री से ऐसे ही पूछा जाता है कि ठीक है न। स्त्री बोल देती है संकोच करके हां ठीक है। स्त्री विरोध जताए तो इससे घरेलू कलह उत्पन्न हो जाता है। स्त्री चाहती है घरेलू कलह न हो, इसलिए वह असहमत होने पर भी सहमत जता देती है।

2. शादी से पहले की बॉयफ्रेंड के विषय में नहीं बताती है

कुछ स्त्री को छोड़ दें तो बाकी की स्त्रियां अपने अतीत को पति से शेयर करने में झिझकती हैं, क्योंकि उनको भय रहता है कि यदि मैं अपना अतीत अपने पति से शेयर करूं तो इससे मेरा रिश्ता खराब हो जाएगा। क्योंकि पति यदि पत्नी की बातों को समझता नही है और उसका सम्मान भी नही करता है तो पति तो वही है सामंतवादी रवैया का, इस वजह से पत्नी अपने क्रश के विषय में पति को कभी नहीं बताती है।

3. मुख पर सेटिस्फेक्शन का भाव दिखाना

पति का कर्तव्य होता है कि वह पत्नी की विचारों का सम्मान करें, इसके साथ ही साथ वो फिजिकल रिलेशन में भी असंतुष्ट होते हुए संतुष्टि का भाव प्रकट करती है। जिससे परिवार में घरेलू कलह न हो और जीवन में कोई वैमनस्य की भावना न प्रकट हो, इसलिए वह अपने चेहरे पर संतुष्टि का भाव दिखाती है।

4. बीमारी को शेयर न करना

पत्नी यदि किसी गंभीर बीमारी की चपेट में है और इससे उसके प्राणों को भी खतरा है तब भी वह मरते दम तक अपनी इस बीमारी के विषय में पति से शेयर नहीं करना चाहती है। अपितु वह घर के सारे कार्य ऐसे करती है जैसे वह पूरी तरह से स्वस्थ हो। इसका कारण यह है कि वह नहीं चाहती है कि घर में मेरे कारण इकोनॉमिक फाइनेंशियल की स्थिति उत्पन्न हो।

error: Alert: Content selection is disabled!!