Chanakya Niti: शादीशुदा पति-पत्नी के लिए चाणक्य जी ने अपनी नीतियों के अंतर्गत कुछ ऐसे नियम बताए हैं। जिसमें यदि वह दोनों इन नियमों का पालन नहीं करते तो उनकी जिंदगी बर्बाद होने से कोई नहीं बचाव सकता।
एक ऐसी गलती जिससे आपकी जिंदगी का सारा सुखचैन खत्म हो सकता है। अगर आप जल्द ही इन गलतियों में सुधार नहीं करेंगे तो आपको जीवन भर दुःख भोगने पड़ेंगे। आइये जानते हैं कौन सी है वह गलतियां।
शादी के बाद अपने पार्टनर से धोखेबाजी
शादी के पवित्र बंधन में बांधने के बाद किसी भी पराए पुरुष या स्त्री के साथ संबंध बनाना या उन पर नजर डालना भी आपके लिए गलत होता है। चाणक्य जी की नीतियों के अनुसार उन लोगों का अस्तित्व जल्द ही खत्म हो जाता है और उनके चरित्र पर कई ऐसे दाग लग जाते हैं। जो कि कभी न मिटने वाले होते हैं।
यह कुछ ऐसे दाग होते हैं जो जिंदगी भर आपका पीछा नहीं छोड़ते और एक पवित्र बंधन को बर्बाद कर देते हैं। धोखेबाजी किसी भी पार्टनर के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाती। समाज में भी ऐसे पति-पत्नी का वैवाहिक जोड़ा ज्यादा समय तक टिक नहीं पता। उनका मान सम्मान मिट्टी में मिल जाता है।
त्याग की भावना होना
शादीशुदा जीवन में जरूरी है कि आपके अंदर त्याग की भावना होनी चाहिए। नहीं तो शादी टूटने से कोई नहीं रोक सकता। यह त्याग एक तरफ से नहीं बल्कि दोनों तरफ से होने चाहिए। जब भी पति-पत्नी की तरफ और पत्नी पति की तरफ त्याग की भावना रखती है तो कभी एक दूसरे के साथ धोखेबाजे नहीं करते और अगर ऐसा होता है तो वह केवल अपने बारे में सोच कर अपने रिश्ते को बर्बाद कर लेते हैं।
ना करें इन पर दया
चाणक्य जी की नीति शास्त्र के अनुसार दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र धूर्त सेवक और सांप इन चारों पर कभी भी किसी प्रकार की दया नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसे लोगों से आप अपना संबंध रखते हैं तो समझ जाइए कि आप अपने रिश्ते में खुद ही दरार पैदा कर रहे हैं। शादी के बाद आपके काफी संबंधों की हानि होती है जो कि किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए सहनीय नहीं होती।