Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार पति के प्यार में हमेशा डूबी रहेगी पत्नी, लेकिन करना होगा ये काम

प्यार का बंधन दुनिया में सबसे हसीन बंधन बताया गया है। पति-पत्नी का रिश्ता आत्मा का रिश्ता होता है। दोनों का प्यार घर में शांति का माहौल बनाये रखता है। पति और पत्नी एक दूसरे का अर्द्धांग होते हैं, जो कभी अलग नहीं हो सकते। वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे के लिए खड़े रहते हैं। वे एक दूसरे के फैसलों का सम्मान करते हैं, तभी रिश्ता और घर परिवार चलता है।

Chanakya Niti

एक पत्नी रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा भावुक होती है। उसे अपने रिश्ते से ज्यादा बड़ी तो नहीं, लेकिन छोटी छोटी खुशियों की अभिलाषा होती है। उनकी ये अभिलाषाएं अगर ऑउनके पति पूरी कर दें, तो जीवन खुशहाल हो जाता है। चाणक्य ने भी अपनी नीतियों में खुशहाल वैवाहिक जीवन के उपाय बताये हैं, जिनके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

गुस्से पर नियंत्रण रखें

गुस्सा इंसान का बसे बड़ा दुश्मन है, जो हर रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। अपने पति या पत्नी पर कभी भी गुस्सा ना करें। गुस्सा प्यार में कमी भी लाता है, जिससे खुशहाल जीवन की आशा खत्म हो जाती है। कोई भी मामला हो, उसे शांति से बैठ कर सुलझाना चाहिये। अकेले में या सभी के सामने चिल्लाने से चीजें बिगड़ सकती हैं।

ताने न मारें

कभी भी अपनी पत्नी या पति को तानें ना मारें। इससे उन्हें लगेगा कि आपको उनकी अहमियत नहीं है। कई बार पति अप्नी पत्नी को काम ना करने के ताने मार देते हैं, जिससे उनके मन को काफी चोट पहुंचती है, जबकि पत्नियां भी उन्हें प्यार ना करने के ताने मार देती हैं। ऐसे ताने मारना रिश्ते को खराब कर सकते हैं और दोनों के बीच नाराजगी बढ़ जायेगी।

अपमान न करें

कभी भी अपने जीवनसाथी का अपमान ना करें, चाहे वो अकेले में हो या किसी के सामने। अगर आपको उन्हें कोई बात समझानी है, तो अच्छे से और शांति से समझाये। अपमान करने से प्यार भी कम होगा और आपकी उनकी नजरों में अहमियत भी कम हो जायेगी।

एक-दूसरे की खुशियों का रखें ख्याल

एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखना काफी जरूरी है। इससे प्यार बढ़ता है। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को समय समय पर तोहफे दें और अपने प्यार का इजहार करें।

बंदिशों में कैद न करें

कई पतियों की आदत होती है कि वे अपनी पत्नी पर नजर रखते हैं या उन्हें किसी से बात करने, कहीं बाहर आने-जाने या किसी के बात करने से रोकते हैं। ऐसे करने से वे खुद को कैदी जैसा महसूस करती हैं और आपसे नफरत कर सकती हैं।

बुरे समय में अकेला न छोड़ें

कभी कभार ऑफिस में या घर में किसी वजह से परेशान होने पर अपने पार्टनर को सपोर्ट करें। ऐसा करने से उन्हें पता चलता है कि आपको उनकी काफी फिक्र है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें