तीसरे टी20 मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, अचानक कप्तान हुआ बाहर, जानिए वजह

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम 5 मैच की T20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड गई है इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मुकाबला न्यूजीलैंड के हाथ में है। दोनों देशों के बीच पांच मैच की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा।

तीसरी T20 मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम को कुछ आफियत मिली है क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन फिर से चोटिल हो गए हैं।

चोटिला होकर सीरीज से बाहर हुए कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी 5 मैच की T20 सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई है यहां पर अब तक दो T20 मुकाबला खेला गया है जिसमें पाकिस्तान टीम की हार हुई है। तीसरा T20 मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20 मुकाबले के दौरान कप्तान केन विलियमसन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर डगआउट लौट गए थे उसके बाद इनको फील्डिंग करते नहीं देखे गए। सूत्रों के हवाले से खबर आ रहा है कि अब आगे के तीन मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।

आईपीएल 2023 से भी बाहर हुए थे विलियमसन

मालूम हो कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कुछ बड़ा योगदान नहीं रहा था। क्योंकि आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिस वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से इनको बाहर रहना पड़ गया। इसके बाद उनकी वापसी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड टीम में हुई थी।

एक बार फिर से न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि फिर इनको चोट लगा है अब यह पाकिस्तान के खिलाफ आगे के तीन मुकाबले में शामिल नहीं रहेंगे, ऐसे में पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि टीम अभी तक दो मुकाबले हार चुकी है। विलियमसन की गैर मौजूदगी में सीरीज पर कब्जा कर सकती है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें