भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से हर महीने कई ऑटोमोबाइल कंपनियां नई-नई इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर या बाइक लॉन्च करती रहती है। अब ऑटो मार्केट में एक ऐसी स्कूटर लॉन्च हुई है जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलने चलने में सक्षम है।
इस वजह से उसे Hybrid स्कूटर के नाम से जाता जाता है। आज हम जिस Hybrid स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम Yamaha Fascino 125 है। इसका इस्तेमाल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों के माध्यम से किया जा सकता है।
Yamaha Fascino 125 की इंजन और माइलेज
कंपनी ने इस स्कूटर में 125 cc का दमदार इंजन दिया है जो 8.04 bhp पर 6500 rpm की अधिकतम शक्ति और 10.3 Nm पर 5000 rpm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, इसमें 50 kmpl की अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस वजह से बहुत सारे लोगों ने Yamaha Fascino 125 स्कूटर को खरीदना शुरू कर दिया है।
Yamaha Fascino 125 स्कूटर की स्पीड और फीचर्स
इस Hybrid स्कूटर को ऑटोमैटिक Transmission के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी टोटल रीडिंग रेंज 260 किलोमीटर की है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की मिल जाती है। इसके अलावा इसमें एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, Analogue Instrument Console, Fuel Guage, Stand Alarm, Analogue Tripmeter, USB Charging Port, Pillion Footrest जैसे अन्य कई दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
सिर्फ 6000 रुपये में कैसे खरीदें?
अब आप सोच रहे होंगे कि Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर की प्राइस कितनी है तथा इसे सिर्फ 6000 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 79,600 रुपये है तथा ऑन रोड कीमत 93,956 रुपये तक पहुंच जाती है।
Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर को शुरुआत में सिर्फ 6000 रुपये देकर खरीद सकते हैं। उसके बाद बचे हुए 87,956 रुपये आपको लोन मिल जाएगा। यदि वह लोन आपको अगले तीन सालों के लिए 10 फीसदी वार्षिक ब्याज से मिलता है तो हर महीने आपको 3176 रुपये EMI अगले 36 महीने तक देना होगा।