देश में स्कूटर का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इन दिनों हीरो, होंडा और टीवीएस की अनेकों स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं।कंपनी कई सालों से बज़ार में अपनी स्कूटर बेच रही है। आज के लेख में हम बात करेंगे TVS मोटर्स की स्कूटर के बारे में।
इसे आप कम कीमत में खरीद कर अपने घर आज ही ला सकते हैं। इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स मौजूद हैं, जिन्हें खरीद कर आप मज़ा ले सकते हैं। स्कूटर ड्रम ब्रेक के कॉम्बिनेशन के साथ है।
दमदार इंजन से लैस
TVS Jupiter के इंजन की बात करें तो इसमें 109.7 सीसी का इंजन लगा हुआ है, जिसकी क्षमता 7500 आरपीएम पर 7.88 का अधिकतकम पावर और 5500 आरपीएल पर8.8 NM करने की है। खास बात ये है कि ये स्कूटर लोंगो की पहली पसंद है और इसमें कई सारे कलर ऑपशन मिल जाते हैं।
टीवीएस जुपिटर की बात करें तो कंपनी ने इसका शोरुम प्राइस 73,340 रुपये एक्सशोरुम प्राइस रखा है। टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसका प्राइस 89,748 रुपये तक जाता है. हालांकि ये स्कूटर आप केवल 25 से 26 हज़ार रुपये तक खरीद सकते हैं।
मिल रहा है शानदार ऑफर
TVS Jupiter की स्कूटर को आप साल 2016 की मॉडल को OLX वेबसाइट पर 25 हज़ार तक में खरीद सकते हैं। ये स्कूटर 40 हज़ार तक चली हुई है। इसके अलावा 2014 मॉडल की TVS Jupiter स्कूटर आप 28 हज़ार में खरीद सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर अपने बजट के हिसाब से कई तरीके की स्कूटर देख सकते हैं।