टाटा की इस Micro SUV के सामने ढेर हुई मारुति, मात्र 6 लाख में मिल रहा लग्जरी कार खरीदने का मौका

इस समय चार पहिया गाड़ियों में कंपैक्ट व सब कंपैक्ट SUV गाड़ियों का तेजी से चलन बढ़ गया है। लोगों की मांग को देखते हुए ऑटो सेक्टर की टॉप मोस्ट कंपनियां जैसे हुंडई, होंडा, महिंद्रा, मारुति, टोयोटा आदि एक से बढ़कर एक एडवांस्ड तकनीक वाली SUV मार्केट में लॉन्च कर रही है।

Tata Punch Micro SUV

इन सब पर गंभीर नजर रखने वाली टाटा मोटर्स ने आम लोगों की जरूरत व जेब का आकलन करते हुए Tata Punch Micro SUV मार्केट में लॉन्च किया है। फिलहाल इसकी प्रतिस्पर्धा कई कारों से देखने को मिल रही है। आज की इस लेख में हम आपको टाटा की इस माइक्रो एसयूवी के फीचर्स, कीमत व प्रतिस्पर्धी मार्केट की विस्तृत जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं।

Tata Punch Micro SUV कार की फीचर्स

टाटा की इस माइक्रो SUV कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन, सेमी -डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, वाइपर व क्रूज कंट्रोल जैसे बेसिक फीचर्स से लैस है। इस कार में पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस व ईबीडी के साथ रियल पार्किंग कैमरा मौजूद है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एसयूवी कार चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसका नाम कंपनी ने प्योर ,एडवेंचर, एक्मिप्लश्ड व क्रिएटिव रखा है। इस कार में पांच लोग आराम से सफर कर सकते हैं। टाटा पंच का ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी है। रेगुलर पंच का ट्रक वॉल्यूम 366 लीटर की क्षमता में उपलब्ध है।

Tata Punch Micro SUV की इंजन

Tata Punch Micro SUV में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 86 HP जेनरेट करने में समर्थ है। इसके साथ ही यह कार 113 Nm का टार्क भी उत्पन्न करती है। कंपनी ने इसकी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल व AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। इस कार के CNG वेरिएंट में भी यही इंजन मौजूद है। पर CNG मोड पर यह 77 HP पावर व 97 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Tata Punch Micro SUV की कीमत

टाटा मोटर्स की लग्जरियस लुक वाली इस माइक्रो SUV की कीमत जन सामान्य के बजट से बाहर नहीं जाने वाली है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 9.52 लाख रुपए है।

प्रतिस्पर्धी कारें

हाल फिलहाल के मार्केट रूझान से लगता है कि Tata की इस SUV का मुकाबला महिंद्रा KUV100 N XT व मारूति इग्निस से है। वहीं, मूल्य को लेकर प्रतिस्पर्धा की बात करें तो निसान मैग्नाइट व रेनॉल्ट काइगर से कड़ा मुकाबला हो रहा है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें