Tata Nexon: टाटा मोटर्स देश भर में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। आज-कल लोग एसयूवी सेगमेंट की कार की खरीदारी करने में लगे हैं। इसी वजह से कंपनी के द्वारा एक से बढ़कर एक नए वेरिएंट लॉन्च की जा रही है। टाटा मोटर्स की बात करें तो उन्होंने SUV Tata Nexon कार मार्केट में लॉन्च की है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस कार की लुक्स और डिजाइन देख लोग काफी उतावले हो रहे हैं। कंपनी ने इसे फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में लॉन्च किया था। Tata Nexon कार में एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त सेफ्टी प्रिकॉशन दिया गया है।
आधी से कम कीमत में खरीदें Tata Nexon कार
यदि आप इस कार में सफर करने के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि इन दिनों Tata Nexon के 2017 मॉडल की बिक्री Carwale वेबसाइट पर हो रही है। उस कार की कंडीशन बहुत अच्छी है, क्योंकि उसके मालिक ने अभी तक उसे सिर्फ 63,000 किलोमीटर तक चलाया है।
वह कार दिल्ली नंबर से रजिस्टर्ड है। Carwale वेबसाइट पर उसे सिर्फ 5,00,000 रुपये में लिस्ट किया गया है। यदि आप Tata Nexon की खरीदारी करते हैं तो आप सिर्फ 8999 रुपये की आसान ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
Carwale वेबसाइट पर Tata Nexon 2017 मॉडल दूसरी कार भी लिस्ट है। वह कार डीजल इंजन के साथ है। उस कार के मालिक ने अब तक 1,36,000 किलोमीटर तक इस्तेमाल किया है। दिल्ली नंबर के उस कार की प्राइस सिर्फ 5.5 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
उसके बाद CarDekho वेबसाइट पर भी Tata Nexon 2019 मॉडल की कार लिस्ट की गई है। वह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसे उसके मालिक ने अब तक सिर्फ 38,322 किलोमीटर तक चालाया है। इस वजह से उसे काफी मेंटेन करके रखा गया है। वहीं, उसकी कीमत 5.5 लाख रुपए रखी गई है।
इंजन, स्पेसिफिकेशन और माइलेज
Tata Nexon में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, डीजल इंजन की बात करें तो उसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp पावर तथा 260Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा ट्रांसमिशन विकल्प की बात करें तो इसमें फाइव स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड MMT तथा एक नया 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन भी शामिल किया गया है।