भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हमेशा कोई ना कोई गाड़ी लॉन्च होती रहती है जिसमे से अधिकतर गाड़ियां आम लोगों की बजट से बाहर होती है। इस वजह से जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं होते हैं उन्हें कार खरीदने के लिए बहुत कुछ सोचना पड़ता है। लेकिन अब देश के उन लोगों के पास भी खुद की कार होगी, जो एक साथ एक लाख रुपये से अधिक भुगतान करने में असमर्थ है।
देश की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति लोगों के बजट के अनुसार कई गाड़ियां मार्केट में उतार चुकी है। लेकिन आज हम मारुति की एक ऐसी कार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे खरीदने के लिए शुरुआत में सिर्फ एक लाख रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। इस वजह से जिन लोगों के पास सिर्फ एक लाख रुपये होंगे वो भी खुद की कार में सफर कर पाएंगे।
Maruti Suzuki Wagon R Car
मारुति सुजुकी इंडिया में प्रत्येक महीने सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनियों की सूची में टॉप पर मौजूद है। इसी वजह से वर्तमान में यह भारत की सबसे सफल ऑटोमोबाइल कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। कंपनी फिलहाल Maruti Suzuki Wagon R Car पर शानदार ऑफर दे रही है जिसका लाभ देश के वो लोग आसानी से उठा सकते हैं जिनके पास कम से कम एक लाख रुपये भी है।
मार्केट में मारुति सुजुकी के कई सीएनजी कार उपलब्ध है जिसमे वैगनआर, सिलेरियो और ऑल्टो के आलवा कई विकल्प मौजूद है। लेकिन उन सभी सीएनजी कारों में वैगनआर सबसे ज्यादा पॉपुलर साबित हुआ है जिस वजह से मध्यम वर्गीय लोगों ने इसे सबसे अधिक खरीदा है।
मारुति सुजुकी ने सीएनजी में वैगनआर के दो वेरिएंट लॉन्च की है जिसका नाम उन्होंने वैगनआर वीएक्सआई और एलएक्सआई रखा है। पिछले कुछ महीनों में बहुत सारे लोगों ने Maruti Suzuki Wagon R LXI CNG खरीदा है। वहीं, कुछ लोग आज भी इसे खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि इसे सिर्फ एक लाख रुपये में कैसे खरीदा जा सकता है।
Maruti Suzuki Wagon R Car एक लाख में कैसे खरीदें?
Maruti Suzuki Wagon R Car देश की सबसे किफायती कारों में से एक है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसकी ऑन रोड प्राइस 7.3 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अब जिन लोगों के पास एक साथ इतने पैसे नहीं है तो इस कार को खरीदने के लिए उन्हें फाइनेंस का विकल्प चयन करना होगा। फाइनेंस के तहत सिर्फ एक लाख रुपये देकर Maruti Suzuki Wagon R Car खरीद सकते हैं।
जब आप इस कार को खरीदने के लिए फाइनेंस का विकल्प चयन करेंगे तो उस दौरान आपको अधिकतम 5 साल तक का लोन मिल जाएगा। उस पर आपको प्रत्येक वर्ष 9 फीसदी ब्याज भी देना होगा। फिर अगले 60 महीने तक हर महीने 13,065 रुपये भुगतान करने होंगे। यह विकल्प उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जो एक साथ ज्यादा पैसे चुकाने में असफल है।
OLA का बंपर ऑफर, सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रही 19,500 रुपये की छूट, जानिए कैसे मिलेगा लाभ