Maruti की इस कार पर मिल रहा 1.26 लाख रुपये बचाने का मौका, जल्द उठाएं लाभ वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

Maruti Suzuki Fronx: अगर आप मारुति सुजुकी की पॉपुलर SUV फ्रोंक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) बेहतर विकल्प है। सीएसडी पर अगर आप ये कार खरीदते हैं तो इसमें आपको टैक्स के रुप में बंपर छूट मिलेगी। आपको 28 प्रतिशत नहीं ब्लकि 14% टैक्स देना होगा। सीएसडी में 5 ट्रिम मिल सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx

नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल आदि इसमें शामिल है। फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट की शोरुम पर कीमत 7,51, 500 रुपये है लेकिन यदि आप इसे सीएसडी से खरीदते हैं तो आपतो मात्र 6,51, 665 रुपये भुगतान करना होगा। अलग अलग वैरिएंट के हिसाब से फ्रोंक्स पर कर के रुप में 1,26, 540 रुपये की बचत की जा सकती है।

किस वैरिएंट पर कितनी राशि की बचत?

अगर आप सीएसडी से मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के अलग अलग वैरिएंट खरीदते हैं तो टैक्स के रुप में आपको बड़ी बचत हो सकती है। 1।2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल के सिग्मा वैरिएंट पर टैक्स के 99, 835 रुपये, डेल्टा पर 1,11, 277 रुपये, डेल्टा प्लस पर 1,15,036 रुपये, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल के डेल्टा प्लस पर 1,26, 540 रुपये, 1.2 लीटर नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक के डेल्टा प्लस वैरिएंट पर 1,20,170 रुपये टैक्स के रुप में बचाए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टर जेट इंजन मिलता है जो 5.3 सेकेंड में 0 से 60 KM/H घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें एडवांस्ड 1.2 लीटर K सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट तकनीक का बना होता है। इंजन को 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। साथ ही ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी माइलेज 22.89 KM/H है।

फ्रोंक्स में हेड अप डिसप्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डु्अल टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन, कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर साउंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग प्वाइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9 इंच के टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्रोंक्स एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

सेफ्टी के लिए फीचर्स

फ्रोंक्स में यात्रियों की सुविधा के साथ साथ सुरक्षा का ख्याल भी रखा गया है। कार में डुअल एयरबैग, साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3 पाइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पाइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स इंस्टॉल किए गए हैं। कुछ वैरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा भी उपलब्ध होता है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें