KIA ने देशवासियों को दी खुशखबरी, 6.50 लाख से कम में खरीदें 65.95 लाख की ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए कैसे?

KIA EV 6 SUV: यह एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट crossover SUV कार है। यह कार एक शानदार ड्राइविंग अनुभव वाली, स्पएसइयस और कम्फ़र्टेबल इंटीरियर और बहुत से एडवांस फीचर्स देने का वादा कर रही है। EV 6 को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफार्म (E-GMP) पर बनाया गया है। जिस प्लेटफार्म पर हुंडई की Ioniq 5 को बनाया गया था, उसी प्लेटफार्म पर इस कार को भी बनाया गया है।

KIA EV6 SUV

2 मई, 2022 को भारत में E V6 को कंपनी ने लॉन्च किया था। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत के अंदर दो वैरिएंट में : GT लाइन (R WD) और GT लाइन (AWD) में लॉन्च हुई है। यह कार महंगी अवश्य है, लेकिन कंपनी फिलहाल इस इसे 6.50 लाख से भी कम मे खरीदने का मौका दे रही है। तो चलिए आज हम आगे इस लेख में उसके बारे में जानते हैं।

बेहद आकर्षक डिज़ाइन

इस कार में आपको देखने मिल जाता है स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, जो कि दर्शाता है इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक स्वभाव को। KIA E V6 के फ्रंट में आपको देखने को मिलेगा डिस्टिंक्टव हेडलैंप, जो आते है LED Drills के साथ। इस गाड़ी में आपको कूपे जैसी रूफ लाइन, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट मिल जाते है देखने को। इस गाड़ी के रियर में आपको LED लाइट बार के साथ LED टेल लाइट देखने को मिलेगी। यह कार भारतीय बाजार में पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में उपलब्ध है।

जबरदस्त परफॉरमेंस

KIA E V6 में आपको देखने को मिल जाते है दो मोटर के विकल्प : रियर व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव। जहां इस गाड़ी में रियर व्हील ड्राइव वाली मोटर 223 bHp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करती है और तो और मात्र 7.3 सेकंड में 0 से 100 K mph की रफ़्तार को पार कर सकती है। वहीं, इस गाड़ी के आल व्हील मोटर में आपको 320 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाएगा।

इस दमदार मोटर के कारण यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 K mph की रफ़्तार को पार कर सकती है। इस कार में आपको 192 k mph की टॉप स्पीड और आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है। KIA ने इस गाड़ी के अंदर 77.4 k wh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जो SUV को एक बार चार्ज होने के बाद 708 km की बढ़िया रेंज देती है। इस SUV को 10% से 80% तक चार्ज होने में केवल 18 मिनट का समय लगता है।

किफायती कीमत के साथ आसान EMI प्लान

भारत के अंदर बहुत ही सस्ते दाम पर लॉन्च किया गया है KIA E V6 को। भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत केवल ₹60.95 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है जो कि जाती है इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹65.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तक।

इसके अलावा KIA ने अपनी इस शानदार SUV के लिए निकाले है कुछ नए EMI प्लान भी, जिसके चलते इस SUV को खरीद पाना हो गया है और भी ज्यादा आसान। GT लाइन (R W D) 6,41,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद प्रति माह 1,21,991 रूपए की किस्त(EMI) पर मिल रही है और GT लाइन (A W D) 6,93,00 रूपए की डाउन पेमेंट करने के बाद प्रति माह 1,31,968 रुपए की किस्त (EMI) पर मिल रही है।