Hero Passion Xtec: भारत में जब भी किसी बाइक के माइलेज की बात होती है तब हीरो का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि इस कंपनी का सबसे बड़ा उद्देश्य बेहतर माइलेज देना है। इसके अलावा अब उनकी मोटर साइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिस वजह से वो लोग हीरो की बाइक सबसे अधिक खरीदते हैं जिनके पास वाहन पर खर्च करने के लिए अधिक पैसे नहीं है।
Hero Passion Xtec एक बेहतरीन बाइक हैं जिसके फीचर्स, लुक और इंजन सब कुछ बढ़िया है। जिन लोगों के पास एक साथ अधिक पैसे नहीं है वो Hero Passion Xtec बाइक बहुत ही किफायती दामों में खरीद सकते हैं। तो चलिए अब हम आपको इस मोटर साइकिल के बारे में सब कुछ बताते हैं।
Hero Passion Xtec Bike
हीरो की अधिकतर बाइक में शानदार माइलेज देखने को मिलती है जिस वजह से बजट सेगमेंट उनकी मोटर साइकिल आज के दौर में सबसे बढ़िया विकल्प माना जाता है। कंपनी ने इसे पोलस्टार ब्लू, फोर्स सिल्वर और कैंडी ब्लेजिंग रेड कलर के साथ लॉन्च किया है। अब लोगों को उन तीनो में से जो भी कलर पसंद आता है उसका वो चयन कर सकते हैं। तो चलिए अब हम इस बाइक की कुछ विशेषताओं के बारे में जानते हैं। हमने आगे यह भी बताया है कि सिर्फ 8000 रुपये में Hero Passion Xtec बाइक खरीदकर अपने घर कैसे ला सकते हैं।
Hero Passion Xtec की इंजन
Hero Passion Xtec मोटर साइकिल में कंपनी ने 113.2cc इंजन का उपयोग किया है जो सिंगल-सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन है। यदि हम उस इंजन के क्षमता की बात करें तो वह 9 bhp की शक्ति तथा 9.7 NM का पीक टॉर्क पैदा करती है। इस मोटर साइकिल के पावर को मैनेज करने के लिए कंपनी ने इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।
Hero Passion Xtec की माइलेज और स्पीड
हीरो की लगभग सभी बाइक शानदार माइलेज देती है, लेकिन फिर भी लोग खरीदने से पहले उसके बारे में जानने के लिए इच्छुक रहते हैं। Hero Passion Xtec मोटर साइकिल की बात करें तो यह एक लीटर पेट्रोल में 68.21 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर लेती है। वहीं, इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph की है।
मात्र 8000 रुपये में कैसे खरीदें?
Hero Passion Xtec बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 80,687 रुपये है। वहीं, इसकी ऑन रोड प्राइस 96,824 रुपये तक पहुंच जाती है। इस बाइक को सिर्फ 8000 रुपये देकर भी खरीदा जा सकता है, लेकिन इसके लिए फाइनेंस करवाना पड़ेगा। डाउन पेमेंट में कम से कम 8000 रुपये भुगतान करने के बाद बचे हुए 88,824 रुपये फाइनेंस के तहत लोन मिल जाएगा। अगर आपको तीन वर्षों के लिए 9.8 फीसदी वार्षिक ब्याज दर से लोन मिलता है तो 36 महीने तक 2858 रुपये का EMI भुगतान करना पड़ेगा।