अब गरीब भी कर सकता है हवाई जहाज की सवारी, मात्र 150 रुपये करना होगा खर्च, 4 घंटे 25 मिनट का होगा सफर

Cheapest Flight Ticket: हवाई जहाज से यात्रा करना हर किसी का सपना होता है लेकिन देश के करोंड़ों लोगों के लिए ये सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाता है। इसकी वजह है प्लाइट टिकट की कीमत। आमतौर पर महानगरों और देश के सभी राज्यों के बीच कई कंपनियों की उड़ाने प्रतिदिन और साप्ताहिक रुप से भी चलती हैं। उड़ाने हर बड़े शहर को एक दूसरे शहर से जोड़ती हैं।

Cheapest Flight Ticket

देश के मध्यवर्ग या निम्न मध्यवर्ग का अधिकांश युवा इन दिनों शहर में पढ़ाई या फिर रोजगार की वजह से रहता है लेकिन उसे कभी न कभी घर भी लौटना होता है। घर लौटने के लिए वो बस या ट्रेन की ओर देखता है क्योंकि वो फ्लाइट का किराया अफोर्ड नहीं कर सकता।

पर्व, त्यौहार के समय कीमते और आसमान छूती हैं। इसी वजह से वो कभी फ्लाइट पर नहीं बैठ पाता। लेकिन केंद्र सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिससे देन निम्न और मध्यवर्ग के फ्लाइट में बैठने का सपना पूरा हो जाएगा। आईए इस योजना के बारे में आपको बताते हैं।

इस योजना का उठाएं लाभ

केंद्र सरकार देश के नागरिकों को सस्ते कीमत पर फ्लाइट (Cheapest Flight Ticket) की यात्रा करवाने के लिए एक स्कीम लेकर आई है। इसका नाम है ‘उड़ान’ (UDAN scheme)। उड़ान इतने कम कीमत पर आपको हवाई यात्रा का आनंद दे रहा है कि आप शायद विश्वास न कर पाएं कि हवाई जहाज की यात्रा इतनी भी सस्ती हो सकती है। मगर ये सही है और इस योजना का लाभ उठाते हुए हजारों लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं।

कितना है किराया?

आमतौर पर एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा में फ्लाइट का किराया 5,000 से लेकर 10,000 के बीच हो सकता है कभी कभी इसमें भारी वृद्धि भी देखी जाती है लेकिन हम जिस स्कीम की चर्चा आप से कर रहे हैं उसके तहत मात्र 150 रुपये में हवाई यात्रा का आनंद मिल सकता है। उड़ान योजना जिसका उद्देश्य है, उड़े देश का आम नागरिक, इसी के तहत अलायंस एयर ये सुविधा प्रदान कर रही है।

4 घंटे की यात्रा 25 मिनट में

उड़ान योजना के 150 रुपये वाली हवाई यात्रा की सुविधा असम के तेजपुर से असम के ही लखीमपुर जिले के लीलाबरी एयरपोर्ट तक है। इस रुट पर रोजाना दो उड़ाने ऑपरेट होती है। पिछले 2 महीने से इस रुट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि तेजपुर से लीलाबरी एयरपोर्ट की दूरी 147 किलोमीटर है और बस से 4 घंटे का सफर है लेकिन फ्लाइट से ये दूरी मात्र 25 मीनट में तय कर ली जाती है। अगर आपको कोलकाता होते हुए लीलाबरी पहुँचना है तो 450 रुपये खर्च करने होंगे।

शुरुआत और लाभ

‘उड़ान’ योजना की शुरुआत 2017 में हुई थी पूर्वोत्तर के राज्यों में इसे बड़ी सफलता मिली है। असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल, सिक्किम की 73 हवाई पट्टियां इस योजना से जुड़ी हैं। इस योजना के तहत 2021 में इंफाल से शिलॉन्ग के लिए सीधी उड़ान भी शुरु हुई थी। अलायंस एयर के साथ साथ फ्लाईबिग और इंडिगो ये सुविधा प्रदान कर रही है।

उड़ान योजना के तहत सस्ती कीमतों से कंपनियों को घाटा नहीं है। एक रिपोर्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा था कि, इस रूट पर किराए को किफायती बनाने के लिए उड़ान योजना के तहत एयरलाइंस को वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) दी जा रही है। कंपनी को इससे वास्तविक किराए में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हो जाती है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें