भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है, लेकिन उसमे से अधिकतर की कीमत गरीबों की बजट से बाहर है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब सिर्फ अमीर लोग ही इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सफर कर पाएंगे। तो मेरी तरफ से इसका उत्तर ना में होगा, क्योंकि अब मार्केट में सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ गई है।
यदि आपका बजट कम है तो अब ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि Avon E Lite स्कूटर बहुत कम कीमत में मिल रहा है। ऐसे में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से सब कुछ जानने का प्रयास करते हैं।
Avon E Lite में मिलेगी शानदार मोटर
कंपनी Avon E Lite स्कूटर में बेहतर परफॉरमेंस के लिए 232W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया है। जिन लोगों को बहुत ज्यादा स्पीड से कोई लेना-देना नहीं है उनके लिए यह स्कूटर सबसे बेहतर होने वाली है। क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 45 km/hr है। इस स्कूटर के बारे में कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है।
दोनों पहियों में होगी ड्रम ब्रेक
कंपनी ने Avon E Lite को बेहतर बनाने के लिए इसके आगे और पीछे दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दी है। ऐसा लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। इस स्कूटर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्टील फ्रेम तथा ट्यूबलेस टायर भी दी गई है। फिलहाल इस स्कूटर का मुकाबला Sprint OCTA Electric Scooter से हो रही है, क्योंकि इन दोनों में बहुत सारी फीचर्स बराबर देखने को मिलती है।
Avon E Lite स्कूटर की रेंज
Avon E Lite स्कूटर में 48 Volt का चार्जर लगा हुआ है, जिस वजह से इसे पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने इसमें लिथियम बैटरी पैक का उपयोग किया है। अगर हम इसके रेंज की बात करें तो वह 80 की है। इसका मतलब यह हुआ है कि Avon E Lite स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर वह 80 किलोमीटर तक आराम से चलेगी।
Avon E Lite की कीमत
Avon ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं जिसमे सेंसर ब्रेकिंग सिस्टम, टायर, अलॉय व्हील और मोबाइल चार्जर शामिल है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28,000 रुपये है। ऐसे में जिन लोगों के पास अधिक पैसे नहीं हैं उनके लिए यह स्कूटर सबसे बढ़िया विकल्प माना जा रहा है।