LIC Business Ideas: पैसा हर कोई कमाना चाहता है, लेकिन उसे कमाने के लिए कई तरकीब और मेहनत लगती है। नौकरी से इंसान सिर्फ अपनी लाइफस्टाइल मेनटेन कर सकता है लेकिन सपने पूरे करने के लिए अपना काम बेस्ट होता है। एलआईसी नवयुवकों को ऐसा मौका देता है जिसमें वो अपना समय निकालकर थोड़ा काम करना है और पेसिव तरीके से जीवनभर पैसा कमाता रहेगा। उन्हें इस काम के लिए एलआईसी कमीशन देगा और उससे मिलने वाले फायदे अलग से कंपनी देती है। एलआईसी के साथ जुड़कर आप ये बिजनेस कर सकते हैं जिससे आपकी खूब कमाई होगी।
अगर आपको ये काम पार्ट टाइम करना है तो इसका विकल्प भी मौजूद है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ जुड़ सकते हैं जिसका फायदा उठाते हुए आपकी कमाई भी अच्छी होगी और एलआईसी की तरफ से आपके ऊपर कोई बंधन भी नहीं होगा।
एलआईसी के साथ कैसे करें काम? (LIC Business Idea)
LIC एजेंट बनकर आप महीना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसमें आप जितना समय देंगे कमाई उतनी ज्यादा होगी। एलआईसी की तरफ से आपके ऊपर कोई सीमा नहीं होगी, आप काम करेंगे तो पैसा मिलेगा और आपकी कमाई आपकी मेहनत पर निर्भर करेगी। एलआईसी की पॉलिसी पर आपको कमीशन मिलेगा तो जितना ज्यादा आप एलआईसी के लिए लोगों का बीमा करेंगे कंपनी आपको उतना कमीशन देगी। लिक एजेंट को पॉलिसी की किस्त का 25 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है और ये सबसे ज्यादा कमीशन है।
अगर आपने किसी का 1 लाख का बीमा करा दिया तो आपको 25 हजार रुपये तक का कमीशन मिल जाएगा। अगर आपने चार लोगों का एक-एक लाख का बीमा कराया तो 1 लाख रुपये आपको मिल जाएंगे। ऐसे बहुत से लोग हैं जो एलआईसी से सालों से जुड़े हैं और दिन में सिर्फ 4 से 5 घंटा काम करते हैं और लाखों रुपये कमाते हैं। एलआईसी के साथ पार्ट टाइम जुड़कर आप अच्छी खासी इनकम बढ़ा सकते हैं। एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपके पास कम से कम 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इसके बाद आपको अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच जाना होगा और वहां के डेवलपमेंट ऑफिसर (DO) से मिलना होगा। इसके बाद आपको 1500 रुपये का एक फॉर्म भरना होगा और वहां बताई गई जानकारी को भरना होगा। इसके बाद आपको लगभग 1 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद आपके पास एजेंट का लाइसेंस आ जाएगा और आप लोगों का बीमा एलआईसी के लिए करने लगेंगे। जैसे-जैसे आप बीमा करेंगे वैसे-वैसे आपके खाते में कमीशन की राशि आने लगेगी।