Business ideas: इन 5 चीजों की डीलरशिप लेने पर ग्राहकों की लगी रहेगी लाइन, हर महीने होगी लाखों में कमाई

Business Ideas for Demanding Products: इस दुनिया में 70 प्रतिशत लोग नौकरी करते हैं लेकिन उनके मन में कहीं ना कहीं बिजनेस रहता है। वो अपना काम करके कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन उससे होने वाले नुकसान से डरते हैं। बिजनेस में नुकसान तो होता ही है लेकिन असल में नुकसान सहकर भी लगातार बिजनेस पर ध्यान देते हैं तो वो लोग कामयाब जरूर होते हैं। एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया हम आपके लिए लाए हैं जिसकी डीलरशिप अगर आपने ले ली तो कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई होने लगेगी।

Business Idea for Demanding Products

भारत में हर दिन घर, दुकान और ऑफिस जैसी चीजें बनती ही रहती है। हर कस्बे और शहर में कंस्ट्रक्शन का काम बड़े पैमाने पर चलता है और उसमें सरिया, सीमेंट जैसी चीजों की जरूरत होती ही है। ये सब चाहे कितने भी महंगे हो जाएं फिर भी लोग घर या कुछ भी बनवाते समय इन सभी चीजों को खरीदता ही है। चलिए आपको इन 5 चीजों की डीलरशिप के बारे में बताते हैं जिनका बिजनेस आपको करना चाहिए।

इन 5 चीजों की डीलरशिप लेकर कमाएं लाखों (Business Ideas for Demanding Products)

मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिनकी अगर डीलरशिप मिल जाए तो उनकी किस्मत बन सकती है। हम आपको ऐसे ही पांच प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं और उनकी कीमत उनके पारंपरिक विकल्प से लगभग 50 प्रतिशत कम होती है इसी वजह से मार्केट में इन प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ती है। चलिए आपको 5 प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं।

UV marble sheet, PVC panels, PVC Mica, PVC louvers, Furniture panels और ये पांच वो नाम हैं जिनकी डिमांड मार्केट में होती है। इन सभी चीजों का उपयोग मार्बल, पैनल, फर्नीचर में लकड़ी की जगह उपयोग में लाया जाता है। पिछले 3 सालों में होटल, हॉस्टर, ऑफिस और दुकान में इंटीरियर में इतना अच्छा इस्तेमाल किया गया है और इसी वजह से ये 5 चीजें डिमांड में रहता है। इनको बनाने वाली मशीनें विदेश से आती है इसलिए भारत में फिलहाल ज्यादा प्रोडक्शन यूनिट नहीं है जिसपर अब कंपनियां काम कर रही हैं लेकिन डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है।

इन्हीं चीजों की डीलरशिप अगर आप विदेशों से ले ली जाए तो यहां आपके पास काफी ग्राहक हर दिन आ सकते हैं। सबसे पहले आपको इंटरनेट पर इन चीजों के बारे में सर्च कर लें और अच्छे से समझ लें इसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं। इस काम को MBA वालों से लेकर 12वीं पास लोग भी कर सकते हैं। इस बिजनेस के लिए बस आपको बेसिक समझ की जरूरत है, इसके बाद आपको इंटरनेट पर जानकारी इकट्ठा करनी है और काम शुरू कर देना है। इस काम को हाउसवाइफ भी कर सकती हैं बस आपको इन सभी चीजों की समझ अच्छे से हो जानी चाहिए। आपको अपने नीचे टीम बनानी होगी और ये सारे काम वो टीम ही करेगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें