महिलाओं के लिए घर और रोजगार दोनों को संभालना काफी कठिन हो जाता है, लेकिन फिर भी वे सामंजस्य बनाते हुए तरक्की हासिल कर ही लेती हैं। वहीं, कई गृहिणियां ऐसी हैं, जो खुद कमाना तो चाहती हैं, लेकिन ये तय नहीं कर पाती कि आखिर वे कौन सा काम करें।
आज कल घर बैठे ऐसे कई काम हैं, जो गृहिणियां शुरू कर महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं। आज के हमारे इस लेख में भी हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं। ये एक ऐसी जरूरत है लोगों की, जो कभी कम नहीं होती, बल्कि हर उम्र की महिलाओं को इसकी जरूरत है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने की। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..
ब्यूटी पार्लर के बिजनेस से आप महीने के 50 हजार तक कमा सकती है, लेकिन शुरूआत में आपको कुछ निवेश करने की जरूरत होगी। आपको कुछ प्रोडक्ट्स खरीदने होंगे और पार्लर के लिये अपने घर में एक जगह चयनित करनी होगी।
आपको निर्धारित करना होगा कि आप अपने पार्लर में कौन कौन सी सर्विसेज़ देंगी। इनमें हेयरकट, हेयर कलर, फेशियल, स्पा, मसाज जैसी कई सर्विसेज़ शामिल हैं और आपको इन सब के लिये अलग-अलग प्रोडक्ट्स चाहिये होंगे। साथ ही ये जरूरी है कि ये बिजनेस शुरू करने से पहले आप पूरी तरह से इसका प्रशिक्षण लें।
आप हर सर्विस के लिये कीमतें निर्धारित कर सकती हैं। आप कुछ विशेष अवसरों जैसे त्यौहारों या शादियों के सीजन में कुछ ऑफर्स दे सकती हैं, जिसकी वजह से ग्राहक आपके पार्लर में आना पसंद करेंगे। इसके अलावा आप मेहंदी या मेकअप भी सीख कर ओर्डर ले सकती हैं।
आप कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जो महिलाएं आम तौर पर यूज करती हैं, अपने पार्लर में बेच भी सकती हैं, जैसे कि शैम्पू, लिप्स्टिक, फेस क्रीम आदि। एक ब्यूटी पार्लर खोलन के लिये आपको कम से कम शुरूआत में 50-60 हजार रूपये का निवेश करना होगा। एक बार आपका पार्लर चल गया, तो आप इससे महीने के लाख रूपये तक भी कमा सकती हैं।