रेलवे में नौकरी न लगने के बावजूद भी आप रेलवे से हज़ारों रुपए हर महीने कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे रेलवे से बिना नौकरी के मोटे पैसे कमा सकते हैं।
अक्सर लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए न जाने क्या क्या करते हैं लेकिन उन लोगों में से केवल कुछ लोगों को ही नौकरी मिल पाती हैं। इसलिए रेलवे ने एक ऐसा तरीका निकाला है जिसमे रेलवे में नौकरी न लगने के बावजूद भी आप रेलवे के जरिए हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।
रेलवे के साथ मिलकर करें कमाई
दरअसल irctc के जरिए आप लोगो को टिकट बुकिंग से लेकर कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए आपको कही जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस टिकट बुकिंग एजेंट बनना होगा।
टिकट एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको irctc के पे नियर बाई एप्प में लोग इन करना पड़ेगा। इसमे आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर एक ऑप्शन मिलेगा रेल बुकिंग, आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद अब आपको एजेंट बनने के लिए 2000 रुपए का पेमेंट करना होगा।
इसके बाद अब आपको अपने कुछ डोक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और कोई भी एक एड्रेस प्रूफ के लिए कोई डॉक्यूमेंट। इसके बाद आपको अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी देना होगा जो कभी irctc में कभी अपने इस्तेमाल न किया हो।
इसमे आपको हर एक टिकट की बुकिंग पर कमिशन मिलता हैं। जैसे कि अगर आप कोई नॉन एसी टिकट बुक करते हैं तो आपको बिस रुपये का कमिशन मिलता हैं। अगर आप कोई एसी टिकट बुक करते हैं तो आपको चालीस रुपए का कमीशन मिलता हैं। अगर आप 2000 रुपए से ज्यादा की टिकट एक साथ बुक करते हैं तो आपको 10% एक्स्ट्रा कमीशन मिलता हैं। यानी कि जितनी ज्यादा या बड़ी बुकिंग आप करेंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा।