Business Ideas: मुर्गी पालन शुरू करने वालों को मिला तोहफा, सरकार दे रही 40 लाख रुपये की सब्सिडी, जानिए पूरी डिटेल

Poultry Farming Business: अगर आप मुर्गी पालन (Poultry Farming) फार्म खोलना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। चिकन और अंड़े की मांग लगातार बढ़ रही है, लोगों को इसका सेवन करना काफी पसंद भी होताहै। मांग को देखते हुए इस बिजनेस में लोग जुड़ने लगे हैं। बिहार सरकार भी मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्त वर्ष 2023-24) के अंतर्गत काम कर रही है, जिसके तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म के लिए सरकार की तरफ से मिल रहा है।

Business Ideas

जिन लोगों को इसका लाभ लेना है वो स्वलागत और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की बात कह रहे हैं। इसके आधार पर किया जाने वाला ये प्रशिक्षण आपको हम विस्तार में बताते हैं, कि किस तरह आपको मुर्गी पालन बिजनेस का काम शुरू करने को मिल सकता है।

कैसे खोल सकते हैं मुर्गी पालन का बिजनेस (Poultry Farming Business)

समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के अन्तर्गत ब्रायलर/लेयर मुर्गी पालन को बढावा देने हेतु अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को 50 फीसदी और सामान्य जाति के लाभुकों को 30 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

विज्ञापन प्रकाशन के बाद ऑनलाइन लिंक खुलने के 21 दिनों के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के साथ अपडेटेड लगान रसीद/एल.पी.सी, लीज एकरारनामा, नजरी नक्श, पासबुक, एफडी, सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और अन्य कागजात में फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड और आवास प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा।

अगर आप ये सभी दस्तावेजों को पूरा करने में सक्षम हैं तो आप मुर्गी पालन का बिजनेस आराम से कर सकते हैं। इस बिजनेस में काफी फायदे भी हैं और इसका बिजनेस आपको काफी ऊंचाइयों तक भी ले जा सकता है। मुर्गी पालन का बिजनेस आज के समय में बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है और इसको लेकर आपको ज्यादा सोचना-समझना भी नहीं है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें