क्या आपको भी तलवों में जलन हो रही है? तो हो जाएं सावधान, वरना हो सकती है ये गंभीर समस्या

कहते हैं अगर किसी भी छोटी समस्या को अनदेखा किया जाए तो आगे चलकर वो बड़ी समस्या में परिवर्तित हो सकती है। सामान्य से दिखने वाली ये समस्याएं गंभीर बीमारी का कारण भी हो सकती है। समय रहते इस पर ध्यान देना जरूरी है।

Burning Feet Causes

अधिकतर लोगों के पैरों के तलवों में जलन होती है लेकिन इसे सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया जाता है। लेकिन ये जलन गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकती है। जिसका समय रहते इलाज न कराया जाए, तो आने वाले समय में ये रोगी के लिए खतरा बन सकती है :-

इन बीमारियों का कारण हो सकती है पैरों की जलन

पैरों में जलन के बहुत से कारण है।  गर्मियों के समय तो अधिकतर लोगों के पैरों में जलन होती है लेकिन अगर ठंड में भी आपके पैरों में जलन हो रही है तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हो सकता है आपके शरीर में कुछ बीमारियां पनप रही हो, इसलिए इसे अनदेखा न करें। 

हो सकती है तंत्रिका की क्षति

पैरों में जलन का सबसे सामान्य कारण है तंत्रिकाओं में होने वाली क्षति। अक्सर ऐसा होता है कि जो लोग डायबिटीज के शिकार होते हैं उनमें तंत्रिकाओं की समस्या की वजह से पैरों में जलन हो सकती है। अगर हाई ब्लड शुगर को नियंत्रित न किया जाए तो धीरे-धीरे आपकी रक्त वाहिकाएं और तांत्रिकाएं खराब होने लगती है, जिसके कारण अन्य समस्याओं के साथ-साथ पैरों में जलन भी होना स्वाभाविक है। 

पोषक तत्वों की कमी

शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी पैरों में जलन की समस्या देखी जा सकती है। विटामिन बी6, विटामिन B12 और विटामिन B9 की कमी की वजह से भी पैरों में जलन होती है, समय रहते इन दिक्कतों का पता लगाना बहुत जरूरी है। 

थायराइड की वजह से होने वाली परेशानी

अंडरएक्टिव थायराइड की वजह से भी आपके शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है, इससे सूजन हो सकती है और नसों पर दबाव बढ़ता है। पैरों में जलन के अलावा हाइपोथायरायडिज्म की वजह से वजन बढ़ता है और त्वचा में खुश्की आ जाती है। थायराइड का समय रहते निदान और इलाज कराना आवश्यक है, वरना अन्य प्रकार की दिक्कतें भी हो जाती है। 

संक्रमण होना

पैरों में जलन की समस्या तब भी देखी जाती है जब शरीर में किसी भी प्रकार का संक्रमण होता है। एचआईवी, लाइम डिजीज और सिफलिस जैसी समस्या की वजह से भी लोगों के तलवे में जलन का अनुभव होता है। अगर आपको लगता है कि आप भी किसी भी तरह के संक्रमण से ग्रसित है तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। S का समय रहते इलाज होना बहुत जरूरी है वरना शरीर में और भी परेशानियां हो सकती हैं। 

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें