BMW दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है जिसकी गाड़ियां खरीदने का हर कोई शौक रखता है। जिन लोगों के पास अधिक पैसे होते हैं, वही लोग बीएमडब्ल्यू की कार खरीद पाते हैं। अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार भी बनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां पूरी तरह बंद हो जाएगी।
जो लोग BMW की कोई कार खरीदने के बारे में सोच रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च कर दी है। उस कार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त रेंज भी दी गई है। अब उन लोगों के लिए शानदार अवसर है जो बीएमडब्ल्यू की कार खरीदना चाहते हैं।
BMW i7 Electric Car
BMW की सभी कारें बहुत ही शानदार होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं खरीद पाता है। क्योंकि उसकी कीमत आम लोगों के बजट से बहुत ज्यादा होती है। अब कंपनी ने BMW i7 Electric Car लॉन्च की है जिसमे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए अब हम उस कार की रेंज, बैटरी और कीमत से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।
BMW i7 Electric Car की रेंज
कंपनी ने BMW i7 Electric Car में बैटरी का खास ध्यान रखा है, इसी वजह से उन्होंने इसमें दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस कार की टोटल रेंज 635 किलोमीटर की है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज कर देते हैं तो 635 किलोमीटर तक की सफर आसानी से कर पाएंगे। इस कार की रेंज अच्छी होने की वजह से लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे।
BMW i7 Electric Car की बैटरी
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बेहतर रेंज के लिए 101.6kwh की दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। वह एक लीथियम आयन बैटरी पैक है। कंपनी ने इस कार में 500 लीटर की बूट स्पेस भी दी है। इसमें 5 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं, क्योंकि यह 5 सीटर कार है। वहीं, इसकी डिजाइनिंग अन्य कारों की तुलना में बेहतर दी गई है।
BMW i7 Electric Car की कीमत
BMW एक बड़ी कंपनी है और आपको मालूम होगा कि इसकी सभी कारें महंगी होती है। उसी तरह BMW i7 Electric Car भी थोड़ी महंगी अवश्य है, लेकिन अन्य इलेक्ट्रिक कार की तुलना में यह थोड़ी सस्ती लग रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 2.03 करोड़ रुपये रखी है। अगर हम इस कार के फीचर्स की तरफ नजर घुमाएं तो उस हिसाब से यह बहुत ही सस्ती है