भारत में हर महीने कई नई कार लॉन्च होती रहती है जिसकी बिक्री बढाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों के द्वारा कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। जब कभी भी कार पर छूट मिलती है तब वो लोग तुरंत उस मौके का लाभ उठाते हैं, जो वह कार खरीदने वाले होते हैं। इन दिनों ब्रिटेन की कंपनी MG कई कारों पर बड़ी डिस्काउंट दे रही है।
जो लोग अब तक इस मौके का लाभ लेने में सफल नहीं हुए उन्हें अभी भी MG की तरफ से शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इन दिनों MG अपने कई कारों पर ग्राहकों को छूट दे रही है, लेकिन आज की इस लेख में हम MG Astor के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी कीमत भी कम है तथा उस पर अच्छी डिस्काउंट मिल रही है।
MG Astor कार की इंजन और माइलेज
MG की इस कार में 1349cc से लेकर 1498cc तक की इंजन दी गई है। वह इंजन 138bhp पर 5600rpm की शक्ति और 220Nm पर 3600rpm की टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार की मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट में 15.43 kmpl और ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट में 14.85 kmpl की माइलेज मिलती है। अगर हम मैन्युअल और ऑटोमैटिक की तुलना माइलेज से करें तो उसमे कुछ ज्यादा अंतर नहीं है।
MG Astor कार की फीचर्स
इस कार में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसमें अलॉय व्हील्स, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एयर कंडीशनर, पावर विंडो फ्रंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Anti Lock Braking System, Multi-function Steering Wheel, ADAS, AI Assistant Bluetooth Digital Key जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद है।
MG Astor कार की प्राइस और छूट
MG Astor कार की एक्स शोरूम प्राइस 10.82 लाख से लेकर 18.69 लाख रुपये तक है। कंपनी फिलहाल यह कार खरीदने वालों को कुल 2.5 लाख रुपये की छूट दे रही है जिसमे एक्सचेंज बोनस 50,000 रुपये, लॉयल्टी बोनस 20,000 रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये तथा उपभोक्ता ऑफर 1.25 लाख रुपये शामिल है। ऐसे में जल्द से जल्द उन लोगों को यह कार खरीदना चाहिए जो इसके बारे में सोच रहे हैं। क्योंकि इस तरह के मौके हमेशा नहीं आते हैं।