आज हम आपको इस पोस्ट द्वारा एक काफी छोटी और क्यूट सी इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Bestune Shaoma है। यह गाड़ी चीन के फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) द्वारा 2023 में मार्केट में लॉन्च की गई थी। यह गाड़ी काफी सारी मौजूद मिनी इलेक्ट्रिक कार को मुकाबला दे रही है। चीन में ऐसी माइक्रो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड है। जिसे देखते हुए कंपनी ने यह नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश की थी।
यह सिंगल चार्ज होने पर तकरीबन 1200 किलोमीटर तक की रेंज देता है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गाड़ी जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। जिसके बाद यह काफी सारी कंपनियों को अच्छा खासा टक्कर दे पाएगी। तो चलिए विस्तार रूप से जानते हैं इस नए मिनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में।
Bestune Shaoma इलैक्ट्रिक कार में मौजूद है प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन
आपको बता दे की चीन की फर्स्ट ऑटोमोबाइल वर्क FAW ने साल 2023 में ही इस बेस्ट्यून शाओमा कार को मार्केट में पेश किया था। इस गाड़ी के दो अलग-अलग वेरिएंट मौजूद है एक हार्डटॉप दूसरा कन्वर्टिबल वेरिएंट। इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट जो की 7 इंच का है।
साथ ही इसके डैशबोर्ड में डुएल टोन थीम मौजूद है। वहीं इसमें डुअल-टोन कलर स्कीम है जिसकी वजह से इंटीरियर पूरा एनीमेशन बेस्ड लगता है। बात करें कार की लंबाई की तो 3000 mm की लंबाई, 1510 mm की चौड़ाई, वहीं 1630 mm गाड़ी की हाइट दी गई है। यह गाड़ी काफी छोटी है लेकिन अपने लुक से देखने में काफी ज्यादा क्यूट लगती है।
पाए दमदार बैटरी के साथ धांसू रेंज
इस इलेक्ट्रिक कर में काफी जबरदस्त बैटरी दी गई है। इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक जुड़ा हुआ है। इस बैटरी के सिंगल चार्ज पर यह कार 1200 किलो मीटर तक की रेंज प्रदान करता है। यह कार FME प्लेटफार्म बेस्ड पर बनी है। इसमें रेंज को बेहतर बनाने के लिए एक्सटेंडर डेडीकेटेड चेसिस भी मौजूद है। एक्सटेंडर की मदद से यह 1,200 km तक की रेंज देने में सक्षम है।
इसमें काफी मजबूत 20 किलोवाट का मोटर भी जुड़ा हुआ है। गाड़ी की सेफ्टी के लिए इसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे आपको इसमें एयरबैग ड्राइवर साइट पर देखने को मिलेगा।
इतने दाम में मिलेगी यह इलेक्ट्रिक कार
बात की जाए इस गाड़ी के दाम की तो चीन में इसकी कीमत 30 से 50 हजार युआन है। इसका मतलब यह है कि भारत में इस कार की कीमत 3.47 लाख से लेकर 5.7 8 लाख के बीच में रहेगी।
Post Office की इस स्कीम में मात्र 5000 रुपये करें निवेश, फिर इतने साल बाद मिलेगा एक लाख
Government Scheme: घर बैठे इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, फिर कुछ ही सालों में बन जाएंगे करोड़पति