महंगाई के इस जमाने में मिडल क्लास लोगों के लिये चार पहिया तो छोड़िये, दुपहिया वाहन तक खरीदना दूभर हो गया है। बाइकों की कीमतें देख कर कितने लोग अपना बाइक खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना सपना पूरा करने के बारे में दोबारा विचार जरूर करेंगे।
दरसअल, बजाज अपने ग्राहकों के लिये एक कमाल का ऑफर लेकर आयी है। कंपनी का ये ऑफर आपका भी बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सकती है। ये ऑफर बजाज की प्लेटिना 100 पर मिल रहा है, जिसके जरिये आप आराम में कस दामों में सेकेंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं।
हम आपको बता दें कि लोगों के बीच लोकप्रिय इस बाइक प्लेटिना 100 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,653 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, बाइक ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 78,652 रुपये तक जाती है। इसे खरीदने के लिए कम से कम 79,000 रुपये का बजट होना जरूरी है, जो आज के महंगाई के जमाने में मिडल क्लास लोगों के लिये संभव नहीं है। हालांकि, बजाज के ऑफर के जरिये आप ये बाइक महज 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं।
9,000 की डाउन पेमेंट करने के बाद ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के अनुसार, इस बाइक के लिए बैंक 9.7 फीसदी वार्षिक दर के साथ 69,652 रुपये का लोन दे सकता है। इसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,238 रुपये प्रति माह के हिसाब से किश्तें चुकानी होंगी, जिसके बाद बाइक पूरी तरह से आपकी हो जायेगी।
ये ऑफर उन लोगों के लिये काफी अच्छा साबित होने वाला है, जो लोग बजट के अभाव में एक बार में पूरी पेमेंट कर बाइक नहीं खरीद सकते। अगर आप स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम जॉब करते हैं, तो भी आप इस बाइक को किश्तों के आधार पर खरीद सकते हैं।