भारत की Bajaj ऑटो लिमिटेड एक निजी और सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। जिसके नाम से ही लोगों को भरोसा हो जाता है। ये कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार माइलेज वाली बाइक बाजार में पेश करती रहती है। वर्तमान समय में भी Bajaj ने भारतीय मार्केट में एक नई बाइक लॉन्च की है। जिसका नाम Bajaj Pulsar 150 रखा गया है।
कंपनी ने इस बाइक को कुल दो वेरिएंट्स बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक के फीचर्स इतने एडवांस है जो युवकों को काफी अधिक पसंद आ रहे हैं। यदि आप भी Bajaj Pulsar बाइक खरीदना चाहते है तो यह लेख अंत तक पढ़िए, क्योंकि आगे हमने इसकी सभी जानकारी दी है।
Bajaj Pulsar 150 बाइक की शक्तिशाली इंजन
Bajaj Pulsar 150 बाइक में एक सिलेंडर चार स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो 149.50 सीसी के साथ आता है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। जिससे आप इस बाइक को लंबे सफर के दौरान लेकर जा सकते हैं। एआरएआई के अनुसार पल्सर 150 की माइलेज 60.00 किलोमीटर प्रति लीटर की है। पल्सर 150 का कर्ब वेट 148kg है। वहीं, Bajaj Pulsar 150 में Alloy Wheels भी दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar 150 बाइक की कीमत
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 150 बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 1,10,419 रुपए है जो 1,15,418 रुपए तक जाती है। बाजार में बजाज पल्सर 150 के दो वेरिएंट मौजूद है जिसमें बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क बीएस 6 और बजाज पल्सर 150 Twin Disc BS6 भी शामिल हैं है। इसकी प्राइस 1,15,418 रुपए है।
Bajaj Pulsar 150 बाइक की कलर
कंपनी ने Bajaj Pulsar 150 को 6 कलर Sparkle Black Silver, Sparkle Black Red, Sparkle Black Blue, Lime Green, Red, Silver के साथ पेश किया है। जो युवाओं को बहुत अधिक पसंद आ रही है।
Bajaj Pulsar 150 बाइक की फीचर्स
बजाज पल्सर 150 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जो मार्केट में उपस्थित दूसरी बाइक को बराबर की टक्कर देती है। Bajaj Pulsar 150 में स्पीडोमीटर, ऑटोमीटर, हेडलाइट हैलोजन, डिस्टेंट टू एमटी मीटर, ट्रिप मीटर, फ्युल गेज, स्टैंड इंडिकेटर, माइलेज इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिस वजह से युवाओं के द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है।