बैंगलौर स्थित कंपनी Ather Energy ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक का 3 साल पहले लॉन्च की थी, तब से कंपनी भारतीय बज़ार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। आए दिन कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर रही है। ग्राहक कंपनी की स्कूटर को खासा पसंद करते हैं। अपनी बेहतर रेंज और दमदार फीचर्स के लिए मार्केट में पहचान बनाने वाली एथर ने हाल ही में Ather Apex 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है।
लॉन्च होते के साथ ही इस स्कूटर को खासा पसंद किया जा रहा है। इस वाहन में आपको दमदार लुक के अलावा पावरफुल बैटरी भी मिल जाती है। कंपनी ने इस लंबे सफर तय करने हेतु के लिए बनाया है। आईए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां।
Ather Apex 450 में शानदार फीचर्स
Ather Apex 450 की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कीलेस एंट्री, यूएसबी पोर्ट, स्टार्ट बटन, म्यूजिक प्लेयर, नेविगेशन, जीपीएस सिस्टम,क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी लाइट मिल जाता है, जो इस स्कूटर को खास बनाती है। कंपनी ने कई कलर ऑपशन भी दिए हैं।
Ather Apex 450 की पावरफुल बैटरी
एथर एनर्जी अक्सर अपने स्कूटर में पावरफुल बैटरी का प्रयोग करती है,लेकिन Ather Apex 450 की बात करें तो कंपनी ने इसमें भी दमदार बैटरी लगाई है। इस स्कूटर में 3.5 KWH की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 7000 वाट की PMSM इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 22 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। खास बात ये है कि स्कूटर केवल 4 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं।
बेहतरीन कीमत के साथ धांसू रेंज
कंपनी के मुताबिक Ather Apex 450 एक बार फुल चार्ज करने पर 157 किलोमीटर तक का धांसू रेंज देती है। टॉप स्पीड की बात करें तो ये 2.9 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। कीमत पर एक नज़र डालें तो कंपनी ने Ather Apex 450 को भारतीय बज़ारों में 1.8 लाख के एक्स शो रुम प्राइस पर लॉन्च किया। कीमत के मुताबिक इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Activa 6G खरीदना हुआ आसान….! मात्र 30,000 रुपये में ले जा सकते हैं घर, जानिए कैसे?
Kinetic Green ने गरीबों को दी खुशखबरी….! बहुत कम प्राइस में मिलेगी E-Luna बाइक, मिलेगी दमदार रेंज
स्मार्टफोन की कीमत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक साइकिल, 55 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, जानिए कीमत
जॉइंट फैमिली के लिए Force ने जारी की नई गाड़ी, अब एक-दो नही बल्कि 14 लोग साथ में कर पाएंगे सफ़र
भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 170 KM रेंज के साथ मिलेगी आधुनिक फीचर्स, जानिए कीमत