Numerology for Love Life: प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है जो हर कोई अपने जीवन में महसूस करना चाहता है। जीवन का एक मोड़ ऐसा भी आता है जहां लोगों को सच्चे प्यार की जरूरत होती ही है। शादी तो हर किसी की हो जाती है लेकिन प्यार हर किसी को मिले ये जरूरी नहीं है।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा कौन सा दिन है जिसमें लोग जन्म लेते हैं और उन्हें उनके पार्टनर का प्यार नहीं मिल पाता है। ये सुनकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन अपना बर्थ डेट जानकर आप एलर्ट भी हो सकते हैं। ऐसी कोई उम्मीद आपको लगाने से बचना चाहिए।
अंक ज्योतिष में हर मूलांक की अपनी विशेषताएं होती हैं। ऐसे ही ज्योतिष में 3 मूलांक वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व होता है जिसके बारे में खुलासा किया गया है। अगर कोई किसी महीने की 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लेते हैं तो उनका मूलांक 3 होता है। सभी ग्रहों के स्वामी गुरु बृहस्पति मूलांक 3 के ही स्वामी होते हैं। चलिए आपको 3 मूलांक वालों की पर्सनैलिटी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
अंक ज्योतिष ने 3 मूलांक वालों की बताई पर्सनैलिटी (Numerology for Love Life)
अंक ज्योतिष में 3 मूलांक के जातकों के बारे में बताया गया है। 3 मूलांक के जातक बहुत ही साहसी होते हैं लेकिन उनको लव लाइफ में बहुत कठिनाईयां मिलती हैं। मूलांक 3 के जातकों के लव रिलेशनशिप स्थाई नहीं रह पाता है। अक्सर उनका पार्टनर के साथ मनमुटाव होता रहता है।
ऐसे लोगों को धोखा भी मिलता है और उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो जाता है। ऐसे लोगों को अकेलेपन से गुजरना पड़ता है। 3 मूलांक के जातकों की शादी भी काफी देरी से होती है लेकिन मैरिज लाइफ में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। मूलांक 3 के जातक पूरे दिल से अपना रिश्ता निभाते हैं लेकिन उनके साथ लोग धोखा कर जाते हैं।
इतना ही नहीं इस मूलांक के लोगों को संतान से सुख मिलता है लेकिन ये मुश्किल हो पाता है। मूलांक 3 के जातक मुश्किल समय में भी हार नहीं मानते हैं। ये लोग क्रिएटिव और एम्बिशियस होते हैं। ये लोग अगर किसी काम को ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही मानते हैं।
मूलांक 3 के जातक अपने लक्ष्य का चुनाव बहुत सोच-समझकर और सावधानी से किया करते हैं। इसके लिए वो अपनी पूरी जान भी लगा देते हैं। इन लोगों के मन में धार्मिक कार्यों को लेकर भी दिलचस्पभी देखने को मिलती है। इन जातकों को पढ़ने में तेज समझा जाता है और डिग्रियां हासिल करते हैं। मूलांक 3 के जातक जल्द से किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते हैं।