भारत में बहुत सारी कंपनियां बाइक का निर्माण करती है जिसमे देश के साथ-साथ अन्य देशों की कंपनियां भी शामिल है। इंडिया में अब तक कई सुपर बाइक लॉन्च की गई है, लेकिन आज हम जिसके बारे में बता करने जा रहे हैं वो उस कंपनी की इंडिया में बनी पहली सुपर बाइक है। इस वजह से बहुत सारे युवाओं का ध्यान उस तरह थोड़ा ज्यादा आकर्षित हो रहा है।
आज हम आपको जिस सुपर बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम Aprilia RS 457 है। कंपनी ने इसमें दमदार इंजन और कई जबरदस्त फीचर्स दी है, जिस वजह से यह बाइक इन दिनों चर्चा में है। फिलहाल Aprilia RS 457 की बुकिंग चालू नहीं हुई है, लेकिन जल्द होने वाली है। इसके बारे में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अगले साल मार्च में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
Aprilia RS 457 की इंजन, माइलेज और स्पीड
इस सुपर बाइक में कंपनी ने 457cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में लगी इंजन अधिकतम 47 bhp की शक्ति प्रदान करता है। इससे साफ हो चुका है कि कंपनी ने Aprilia RS457 में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया है। वहीं, इसकी माइलेज 33.1 Kmpl की है जो सुपर बाइक के हिसाब से बढ़िया कहा जा सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड तकरीबन 180 kmph की है।
Aprilia RS 457 की फीचर्स
कंपनी ने Aprilia RS 457 मोटर साइकिल की डिजाइन पर भी बहुत काम किया है। इसकी वजह से ग्राहक उस बाइक की तरफ थोड़ा अधिक आकर्षित होंगे और उसे खरीदेंगे। इस सुपर बाइक में 5 इंच की TFT स्क्रीन, Aerodynamics के लिए कट और क्रीज, स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, 3 राइडिंग मोड और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई अन्य दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Aprilia RS 457 बाइक की प्राइस
आपको इस लेख के माध्यम से पहले ही मालूम चल चुका है कि यह एक सुपर बाइक है जिसमे दमदार इंजन और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस वजह से अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि कंपनी ने इसकी प्राइस कितनी रखी है। तो मैं आपको बता दूं कि इस मोटर साइकिल की एक्स शोरूम कीमत 4.1 लाख रुपये हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में Aprilia RS 457 की ऑन रोड कीमत 4,68,803 रुपये तक चली जाती है।