Anand Mahindra Arranges Trip for Little Boy: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर आनंद अपनी राय रखते हैं और अगर कोई ट्रेंडिंग टॉपिक है तो उसपर भी आनंद महिंद्रा जवाब देने में पीछे नहीं हटते हैं। महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी को शायद ही कोई पसंद नहीं करता होगा और ये खूब ट्रेंड में भी रहती है। लाखों रुपये की इस गाड़ी को जब बच्चे ने 700 रुपये में खरीदना चाहा तो आनंद महिंद्रा ने उसे प्यारा सा जवाब दिया और उसके लिए एक सरप्राइज ट्रिप भी प्लान की।
थार एसयूवी 700 पर पहले भी कई दिलचस्प ट्वीट आए हैं लेकिन इस बार एक बच्चे ने आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपने पापा से 700 रुपये है या नहीं पूछ रहा है और जब जवाब मिला हां है तो उसने कहा इतने में थार आ जाएगी ना। उसका ये ट्वीट आनंद महिंद्रा ने शेयर किया और दिलचस्प जवाब भी दिया।
आनंद महिंद्रा ने बच्चे को दिया सरप्राइज (Anand Mahindra Arranges Trip for Little Boy)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें चीकू नाम का एक बच्चा अपने पापा का पर्स उठाता है। इसके साथ ही पूछता है कि आपके पास 700 रुपये हैं तो उसके पापा कहते हैं हां 700 रुपये हैं। इसपर वो कहता है कि इतने में थार एसयूवी 700 तो आ जाएगी ना तो इस बात पर उसके पापा हैरान होकर उससे कहते हैं इतने में कैसे आएगी तो बच्चा कहता है एसयूवी 700 है तो 700 रुपये में ही आएगी। अब इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘चीकू चकान को जाता है। एक वायरल वीडियो से रियल लाइफ के एडवेंचर तक चीकू, एक बच्चा थार बनाने की कंपनी में आया, चकान प्लांट को घूमा, साथ में मुस्कान लेकर गया और हम सभी को प्रेरणा दे गया।’
इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने अपनी टीम को थैंक्यू कहा कि उन्होंने बच्चे को अच्छे से ट्रीट किया और उसे खुश करके घर भेजा। इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘और मैं उम्मीद करता हूं कि उस बच्चे के पापा एक दिन 700 रुपये में थार खरीदकर अपने बच्चे को देंगे.’ सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से कहा कि आप इस बच्चे को थार गिफ्ट कर दें लेकिन ऐसा होना संभव नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें, थार एसयूवी 700 का एक्स-शोरूम प्राइज 11.25 लाख से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक मिलती है। वहीं थार के अलग-अलग मॉडल्स हैं जिनकी कीमत 10 लाख से ऊपर ही है। ऐसे में थार कार को बहुत से लोग खरीदते भी हैं क्योंकि इसका लुक काफी पसंद किया जाता है। वहीं थार अलग-अलग रंगों में मार्केट में लॉन्च की गई है और ऑनरोड आप ऐसी कई रंगों की थार देख सकेंगे।